आज के समय में किसी की भी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो सकती है। खासतौर से सेलिब्रिटीज की प्राइवेट फोटोज वायरल हो जाती है जिसकी वजह से उनकी प्राइवेसी को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर विवाद होता है। इंटरनेट पर साउथ अभिनेत्री श्रीलीला की बाथरोब में तस्वीरें वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की तस्वीरें वायरल होना उनकी प्राइवेसी का हनन है। कुछ लोगों ने इन तस्वीरों की सत्यता पर सवाल उठाया है। कुछ लोगों का कहना है कि श्रीलीला की ये तस्वीरें फेक है। अब इस पूरे मामले में श्री लीला ने अपना रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें- 4 साल से घर बैठे थे सुनील शेट्टी के बेटे, क्या 'बॉर्डर 2' से चमकेगी किस्मत?
श्रीलीला ने फेक फोटो पर दिया रिएक्शन
श्रीलीला ने वायरल तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'यह एआई जेनरेटड नॉनसेंस है।' उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल सही चीजों के लिए होना चाहिए। ना कि लोगों के जीवन को मुश्किल बनाने के लिए। तकनीक के उपयोग और दुरुपयोग के बीच में अंतर है। उन्होंने आगे कहा, 'महिलाएं उनके परिवार और रिश्ते का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है। कला को पेशे के रूप में चुनने से किसी को ऐसे हमलों का शिकार नहीं होना चाहिए। इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं।'

श्रीलीला ने बताया, 'उन्हें तो पता भी नहीं था कि ऑनलाइन क्या चल रहा है? मैं अपने फैंस का धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने इसके बारे में मुझे बताया। मैं अकेली नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ है। मेरे साथ काम करने वाले कई सहकर्मी हैं जिनके साथ इस तरह की घटना घटी है। मैं लोगों से अपील की कलाकारों के साथ के साथ खड़े रहे। अधिकारियों यहां से इस मामले पर कार्रवाई करेंगे।'
यह भी पढ़ें- मदर इंडिया से होमबाउंड तक, गरीबी दिखाने वाली इन फिल्मों को मिला ऑस्कर नामिनेशन
इन अभिनेत्रियों की फेक फोटोज हुईं वायरल
श्रीलीला से पहले रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश और साई पल्लवी की फेक तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रीलीला पवन कल्याण के साथ 'उस्ताद भगत सिंह' में नजर आएंगी।
