सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के गाने और टीजर को लोगों ने खूब पंसद किया था। रिलीज से एक हफ्ते पहले मेकर्स ने अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मेकर्स ने आर्मी दिवस के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़ हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- 'इतनी ठंडी में तो...', वायरल हो गई रैपर हनी सिंह की 'गंदी बात'
'बॉर्डर 2' ट्रेलर हुआ आउट
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के साथ होती है। सनी ट्रेलर में कहते हैं, फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है। उसके आगे कोई नहीं जाएगा। न ही कोई दुश्मन न ही कोई गोली और न ही उसका इरादा और आज कुछ भी हो जाए हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।
इसके बाद वरुण धवन, दिलजीत और अहान शेट्टी को जंग के मैदान में दिखाया जाता है। इस बीच में फिल्म की अभिनेत्रियों की भी झलक दिखाई जाती है। ट्रेलर में सबसे दमदार सनी देओल लग रहे है। उनका हर डायलॉग बेहद दमदार लगता है।
यह भी पढ़ें- Ek Din में आमिर के बेटे जुनैद करेंगे साई पल्लवी संग रोमांस, कब रिलीज होगी फिल्म?
बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था। टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। 28 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है। 1997 में बॉर्डर फिल्म रिलीज हुई थी। यह एक आइकोनिक वॉर मूवी है।
