हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। धर्मेंद्र उम्र के उस पड़ाव में भी काम कर रहे थे। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सनी देओल ने फिल्म 'इक्कीस' के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने अपने पिता धर्मेंद्र के प्रति प्यार जताया है।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में आइटम नंबर करने वाली थीं तमन्ना, टीवी की स्टार ने कैसे मारी बाजी?
धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, 'मैं मैडॉक फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। टीम और कैप्टन श्रीरामजी ने फिल्म को बहुत अच्छी तरीके से बनाया गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को यह फिल्म देखनी चाहिए। मैं खुश भी हूं और थोड़ा दुखी भी हूं क्योंकि आज फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन है। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। कही कुछ गलती हो गई हो तो उसके लिए क्षमा करना।' धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो देखकर फैंस भावुक हो गए।
अगस्त्य नंदा का बॉलीवुड डेब्यू
इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अगस्त्य के पिता का किरदार निभाया है। इक्कीस पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें- 'टॉक्सिक' से सामने आया कियारा का फर्स्ट लुक, पोस्टर ने मचाया बवाल
वहीं, अगस्त्य नंदा की बात करें तो यह उनकी दूसरी फिल्म है। वह पहली बार जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म को दर्शकों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
