आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय देती है। साल 2018 में ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीती। अपने इलाज के बाद ताहिरा ने अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिस बात से उनके माता-पिता नाराज हो गए थे। इतना ही नहीं उनसे बात तक बंद कर दी थी।

 

फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में ताहिरा ने बताया कि मैंने इलाज के बाद अपनी बाल्ड तस्वीर शेयर की थी। इस बात से मेरे पेरेंट्स नाराज हो गए थे। मुझे लगता है कि लोग एक महिला को कभी ऐसा देखना पसंद नहीं करते हैं। वह चाहते थे कि मैं इस फोटो को हटा दूं लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया।

 

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने बताया जेल में कैसे बिताते थे समय? सालों बाद खोला राज

 

माता-पिता ने ताहिरा से क्यों बंद कर दी थी बात

ताहिरा ने बताया कि मैंने ऐसा करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाली हूं। मैं इस बात का जश्न मना रही हूं जिसे आपको समझना पड़ेगा। इस बात  को सुनने के बाद मेरे पेरेंट्स का कहना था कि तुम पागल हो गई हो। कौन अपनी बीमारी का जश्न मनाता है।

 

इसके बाद ताहिरा ने अपने पेरेंट्स को वीडियो कॉल करके समझाया कि देखों मां मैं, अभी भी ऐसी ही दिख रही हूं और मुझे पसंद आ रहा है। देखो मैंने गॉगल्स भी लगाएं और वह मुझे देखकर मुस्कुराने लगीं। ताहिरा ने बताया कि मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि मां आप तो बिल्कुल लड़कों की तरह दिख रहे हो। लोगों का कहना था कि मुझे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें- क्या 'पाताल लोक 2' में हाथीराम चौधरी ने लिए 20 करोड़, जानें सच्चाई

 

ताहिरा ने पिछले साल 2024 में फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का निर्देशन किया था। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।