अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' का टीजर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा, रोहित सराफ और जेसान शाह मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी बहादुर युवा क्रांतिकारियों की हैं जो ब्रिटिश राज को खत्म करने के लिए संघर्ष करते हैं। सीरीज में इन क्रांतिकारियों के असाधारण जीवन, बलिदान और देश के प्रति अटूट प्रेम को दिखाया गया है।

 

'द रेवोल्यूशनरीज' सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका निर्माण मोनिषा आडवाणी और मधु भोजवानी ने एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह सीरीज अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

 

यह भी पढ़ें-  मशहूर मॉडल सैन रेचल की मौत, 10 दिन पहले की थी सुसाइड की कोशिश

'द रेवोल्यूशनरीज' का फर्स्ट लुक आउट

सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो 56 सेकंड का है। टीजर की शुरुआत में भुवन बाम, प्रतिभा रांटा का फर्स्ट लुक दिखाया जाता है। दोनों को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ते दिखाया जाता है। सभी कलाकार दमदार अंदाज में नजर आए हैं। सीरीज के फर्स्ट वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इस सीरीज की शूटिंग मुंबई, अमृतसर, वाराणसी और देहरादून समेत भारत के राज्यों में होगी। इस सीरीज में सभी नए चेहरे हैं जिन्हें लोग पहले से ही जानते हैं।

 

यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है जिसे संजीव सान्याल की किताब 'रिवोल्यूशनरीज:अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ्रीडम' पर आधारित है। सीरीज में मौजूद सभी कलाकारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

यह भी पढ़ें- 87 साल की उम्र में सुपरस्टार सरोजा देवी का निधन, 7 दशक तक किया था राज

प्रतिभा और रोहित इन फिल्मों में आएंगे नजर

प्रतिभा रांटा ने हाल ही में फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग अविनाश तिवारी के साथ पूरी की है। रोहित सराफ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। गुरफतेह पीरजादा पॉलिटिक्ल Dynasty में रवीना टंडन के साथ नजर आएंगे।