पुडुचेरी से फेमस मॉडल सैन रेचल के सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, ज्यादा कर्ज की वजह से तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। मामले की जांच के लिए तहसीलदार ने आदेश दिए हैं। सैन रेचल की पिछले साल शादी हुई थी। जांच टीम ने बताया कि सैन रेचल अपने काम के लिए पैसे इकठ्ठा कर रहीं थीं। पैसे इकठ्ठा करने के लिए उन्होंने अपने कीमती गहनों को भी गिरवी रखा था। सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं। जांच टीम के मुताबिक, वह किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने 5 जुलाई को नींद की दर्जनों गोलियां खा ली थीं, जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोगों ने उन्हें इंदिरा गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल एवं स्नातकोत्तर संस्थान में एडमिट कराया था। हालात ज्यादा बिगड़ने की वजह से परिवार के लोगों ने सैन रेचल को इंदिरा गांधी हास्पिटल से निकालकर मूलकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया था। जब समस्या ज्यादा बढ़ी तो डॉक्टरों ने सैन रेचल को पुडुचेरी के जिपमर हास्पिटल (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई। सैन रेचल एक ऐसी मॉडल थीं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
यह भी पढ़ें- वीकेंड पर छाई 'सुपरमैन', 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' ने तोड़ा दम
कौन थी सैन रेचल?
सैन रेचल का जन्म और पालन-पोषण पुडुचेरी में हुआ था। उन्होंने फैशन मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली इमेज बनाई थी। साल 2022 में उन्होंने 'मिस पुडुचेरी' का खिताब जीतकर अपने राज्य को रिप्रेजेंट करने के लिए एक खूबसूरत नए चेहरे के तौर पर सामने आईं। वह सिर्फ सुंदरता की प्रतियोगिता की विजेता नहीं थीं, बल्कि सैन रेचल ने डार्क स्किन के प्रति भेदभाव करने वालों के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज को बुलंद रखा था। वह में समाज रंगभेद की मानसिकता वालों के खिलाफ लड़ रही थी।
क्यों उठाया ऐसा कदम ?
पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, सैन रेचल गंभीर आर्थिक तंगी और व्यक्तिगत दबावों का सामना कर रही थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने मॉडलिंग और अन्य पेशेवर कामों को करने के लिए अपने कीमती गहने तक गिरवी रख दिए थे। जानकारी के मुताबिक, उन्हें अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद थी लेकिन उनके पिता ने अपने बेटे की जिम्मेदारियों का हवाला देकर मदद करने में असमर्थता जताई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैन रेचल के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। उनकी हालिया शादी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या शादीशुदा जीवन में वह किसी तरह की प्रताणना सह रही थीं।
यह भी पढ़ें- सलमान और आमिर खान में क्या है अंतर? परेश ने बताया काम करने का तरीका
अपने दम पर बनाई थी पहचान
सैन रेचल ने अपने रंग की परवाह किए बिना मॉडलिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई थीं। सैन रेचल ने अपने करियर में बहुत से खिताब भी जीते हैं। साल 2020-21 में मिस पांडिचेरी, 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और उसी साल मिस बेस्ट एटीट्यूड सहित कई खिताब जीत कर अपना नाम दर्ज कराया था। सेन रेचल ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता है।