'तुम्बाड' एक ऐसी फिल्म जिसने री रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई की। ये हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक हैं। एक्टर सोहम शाह तुम्बाड के बाद क्रेजी लेकर आ रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार टीजर सामने आ चुका है। ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सोहम अपनी अपकमिंग फिल्म क्रेजी के प्रमोशन में बिजी हैं। वह हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकॉस्ट पर पहुंचे थे। उन्होंने बॉलीवुड के डाउन फॉल से लेकर नेपोटिज्म पर बात की।
सोहम शाह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड अब कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर बन गया है। बॉलीवुड में अब प्रोड्यूसर्स नहीं है, स्टूडियो में फिल्में बनने लगी है। लोग फलाने स्टूडियो में पैस लगा देते हैं। अगर आपका पैसा बच रहा है तो आप फिल्म बना दोंगे। बॉलीवुड में प्रोड्यूसर का काम खत्म हो गया है। वहीं, साउथ में प्रोड्यूसर अपनी कहानी पर काम करता है। वह राइटर से कहता है कि हमे इस विषय पर फिल्म बनानी है। उनका अपना पैसा दांव पर लगा होता है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे क्रिमिनल क्यों माना जा रहा', एक्स वाइफ संग तलाक पर बोले नागा
उनसे रणबीर ने पूछा कि पहले की फिल्में आपके साथ रह जाती थी। आज के समय में ऐसा क्यों नहीं होता है। इसके बारे में बात करते हुए तुम्बाड अभिनेता ने कहा, 'इसके लिए आपको थोड़ा पीछे जाना होगा। 2010 के समय की फिल्मों में हीरो कल्ब में नाचता था, क्लीन शेव होता था। पिछले 10 से 15 सालों में बॉलीवुड को कुछ चंद लोगों ने कंट्रोल कर रखा है जिनका खुद का ज्ञान बांद्रा और जुहू तक है। उन्होंने इंडिया देखा ही नहीं है। यहां पर आपके टैलेंट की बात नहीं अगर अपने वो दुनिया देखी ही नहीं है तो आप वो फिल्म नहीं बनाओगे कैसे। लोगों को जो मिल रहा था देख रहे थे। सोशल मीडिया आने के बाद चीजें बदल गई है। लोगों को डांस, गुड लुक्स इन सब में इतनी दिलचस्पी नहीं है। लोग रूटेड और सच्ची कहानियां देखना चाहते हैं'।
ये भी पढ़ें- सलमान की हत्या की साजिश रचने वाले 2 आरोपियों को मिली जमानत,जानें मामला
कब शुरू होगी 'तुम्बाड 2' की शूटिंग
आज के समय में सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर लोगों से वन टू वन कनेक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया आने के बाद दुनिया खुल गई है। लोग के पास उस तरह का कॉन्टेंट हैं। आप क्या नया दिखा रहे हो। राइटर इस इंडस्ट्री का कोर है डायरेक्टर भी बाद में आता है। मैं सिर्फ खुद के लिए फिल्म बनाता हूं। मैं हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता हूं।
सोहम ने कहा कि मुझे 'तुम्बाड' बनाने में छह साल लग गए। 'क्रेजी' मैंने 2022 में शूट कर ली थी लेकिन उसकी एडिटिंग में 3 साल लग गए। उन्होंने कहा कि 'तुम्बाड 2' पर काम पहले पार्ट के आने के बाद शुरू हो गया था और अब जाकर फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हुई है। 2025 के आखिरी में हम 'तुम्बाड 2' की शूटिंग शुरू करेंगे।