बॉलवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण अपने किसिंग विवाद को लेकर पहले से ही विवादों में हैं। अब उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर आरोप लगाया है कि वह उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं और साथ ही संपत्ति हड़पने का इल्जाम लगाया है। इस मामले में उदित सुपौल फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे। कोर्ट में उन्होंने किसी भी तरह का समझौता करने से मना कर दिया।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, उदित नारायण ने इल्जाम लगाया था कि रंजना झा उनसे पैसे ऐंठना चाहती हैं। इससे पहले रंजना ने बिहार महिला आयोग में भी शिकात दर्ज करवाई थी। उदित ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी पत्नी रंजना झा को 15 हजार रुपये देते थे। साल 2021 में इससे बढ़ाकर 21 हजार कर दिया था।
ये भी पढ़ें- कहां गुम हैं बॉलीवुड के प्रलयनाथ गुंडास्वामी? 'तिरंगा' से हुए थे फेमस
उदित नारायण ने इन आरोपों को किया खारिज
उदित नारायण ने दावा किया कि मैंने उन्हें घर खरीद करके दिया है जिसकी कीमत 1 करोड़ है, जमीन दी है और 25 लाख की ज्वैलरी दी है। इन दांवों का जवाब देते हुए उदित की पत्नी ने बताया कि उनके नाम पर नेपाल में 18 लाख रुपये की जमीन है जिसे बेचने से रोक दिया गया और वह मुझे अपनी पत्नी के रूप में उचित दर्जा देने से इनकार कर रहे हैं। जब मैं उनसे मिलने की कोशिश करती हो तो मेरे साथ उत्पीड़न किया जाता है।
इस मामले में मानवधिकार के वकील एसके झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और बिहार मानवाधिकार आयोग (बीएचआरसी) में ये दोनों याचिकाएं दायर की थी जिसके बाद से ये मामला सुर्खियों में है। इस मामले में अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें- विक्की की 'छावा' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़
कब हुई थी दोनों की शादी
उदित ने रंजन झा से साल 1984 में शादी की थी। मशहूर होने के बाद सिंगर ने अपनी पत्नी को अकेला छोड़ दिया और उन्हें बिना बताए दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं अपनी बीवी मानने से भी इंकार कर दिया था। रंजना लगातार अपने हक की लड़ाई लड़ती रही। साल 2006 में उदित ने उन्हें अपनी पत्नी माना था और सारे हक देने का वादा किया था।