साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला ने फिल्म 'डाकू महाराज' में काम किया था। फिल्म से Dabidi Dibidi गाना खूब वायरल हुआ था। गाने में उर्वशी और नंदमुरी के डांस स्टेप्स को देखने के बाद लोगों ने इसे घटिया और वल्गर बताया था। इस गाने की वजह से उर्वशी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। अब इस पर उर्वशी की तरफ से जवाब आया है।

 

उर्वशी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि जब रिहर्सल की थी तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था। उम्मीद नहीं थी कि लोग ऐसा कहेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आप मेरी रिहर्सल की क्लिप देखें तो सब नॉमल लग रहा था। ये वैसा ही था जैसा हम आमतौर पर किसी भी गाने के लिए कोरियोग्राफी करते हैं। मैंने मास्टर शेखर के साथ पहले भी काम किया है। ये मैं उनके साथ चौथी बार काम कर रही थी इसलिए ऐसा नहीं था कि मैं चौंक गई थी कि ये क्या है'।

 

ये भी पढ़ें- 'उसने हमारा नाम बदनाम किया', एल्विश पर भड़की जयपुर पुलिस, जानें मामला

 

उर्वशी ने कहा- हमें उम्मीद नहीं थी लोग ऐसा रिएक्शन देंगे

उर्वशी ने आगे कहा, 'मैं ना ही कुछ ऐसा कर रही थी जो पूरी तरह से अलग हो। रिहर्सल के दौरान सब कुछ कंट्रोल में था। ईमानदारी से हूं तो ये सब कुछ इतना अचानक हुआ कि ये समझना मुश्किल हो गया कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह की बात क्यों कर रहे हैं। हमें एक टीम के तौर पर बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि लोग इसे इस तरह से लेंगे'।

 

ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha: दीपिका ने बच्चों को बताया कैसे तनाव को करें दूर

 

आपको बता दें कि उर्वशी ने इस गाने में अपने 34 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करते नजर आईं। इस गाने को एस थमन ने कंपोज किया है। ये गाना जब रिलीज हुआ तो लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी। गाने के डांस स्टेप्स को लोगों ने वल्गर और क्रिंच बताया था।