logo

ट्रेंडिंग:

एल्विश के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यूट्यूबर ने बनाया था फेक वीडियो

यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में है। एल्विश के खिलाफ जयपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

elvish yadav

एल्विश यादव (Photo Credit: Elvish Insta Handle)

यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में है। उनका जयपुर टूर चर्चा में है। एल्विश ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी गाड़ी को राजस्थान पुलिस की 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन गाड़ी एस्कॉर्ट करते नजर आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग जहां एल्विश को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग पुलिस के काम काज पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस ममाले में जयपुर पुलिस ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने कहा कि एल्विश यादव को पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एल्विश ने अपनी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी के पीछे चलाते हुए दिखाया है जिस वजह से लग रहा है कि एस्कॉर्ट किया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, इस ममाले में यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद ही जांच शुरू कर दी थी।

 

ये भी पढ़ें-'इम्मैचयोर लोग हैं', रणवीर के विवाद पर मनोज, इम्तियाज ने दिया रिएक्शन

 

क्या है विवाद

 

दरअसल एल्विश यादव ने वीडियो शेयर किया था जिसमें राजस्थान पुलिस की 112 इमरजेंसी हेल्पालाइन आगे चलते हुए दिखाई दे रही है और टोल पर वीआईपी रास्ता खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी को दौड़ते देखा जा सकता है। वह उस वीडियो में राजस्थान पुलिस का धन्यवाद करते हुए भी नजर आए। वही पुलिस का कहना है कि ये पुराना वीडियो है। इसकी वजह से पुलिस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है। वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 

 

ये भी पढ़ें- मलाइका का नाम सुनते ही अर्जुन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल

 

क्या कहते हैं नियम

 

राजस्थान पुलिस के मुताबिक,  112 इमरजेंसी गाड़ियां सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिए होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले कमिश्नरेट से परमिशन लेने पड़ती है जिसके बाद स्पेशल गाड़ियां दी जाती है। हालांकि एल्विश ने ऐसा कुछ नहीं किया।

 

एल्विश इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन पर रेव पार्टी में जहरीले सांपो के जहर को बेचने के आरोप था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इस समय एल्विश जमानत पर है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap