logo

ट्रेंडिंग:

'इम्मैचयोर लोग हैं', रणवीर के विवाद पर मनोज, इम्तियाज ने दिया रिएक्शन

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने बयान की वजह से विवाद में है। इस विवाद पर इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी ने अपना रिएक्शन दिया है।

Imtiaz ali, manoj Bajpayee, Ranveer Allahbadia,

मनोज बाजपेयी, रणवीर अल्लाहबादिया और इम्तियाज अली (Photo Credit: Celebs Insta Handle)

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में पहुंचे थे। शो पर उन्होंने मां- बाप को लेकर अभद्र कमेंट किया था जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इस विवाद को बढ़ते हुए देखकर रणवीर ने सभी से माफी मांग ली थी। हालांकि मुंबई पुलिस में रणवीर, समय रैन और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ अश्लीलता फैलान का केज दर्ज किया गया है। अब इस विवाद पर इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

इम्तियाज ने कहा, 'शॉर्ट रास्ते से जो फेम आता है वो शॉर्ट रस्ते ही चला जाता है। जिसको जिस चीज में मजा आता है। उसे वही करना चाहिए और अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है कि वो बुरा है जाहिर तौर पर ये तो कोई भी कहेगा जो लोग इम्मैच्योर होते हैं तो उनकी गलतियों को ज्यादा सीरियस लेना नहीं चाहिए'।

 

ये भी पढ़ें- 'Not Available' यूट्यूब ने हटाया रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित वीडियो

 

इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी ने दिया रणवीर के विवाद पर रिएक्शन

 

 

मनोज बाजपेयी ने कहा, 'हां, मतलब देखिए क्या है आजकल सफलता बहुत जरूरी है लेकिन मजा इस बात में है हम सफलता को ज्यादा देर तक अपने पास खींचकर रखें ताकि बाद में हम उसका मजा ले पाएं। जो भी लोग सफल हो रहे हैं, यंग हैं, युवा हैं, हमेशा जो है माहौल को जरा देखें, समझें, बहुत जरूरी होता है इसलिए मैं कहता हूं कि जरा न्यूजपेपर पढ़ो यार'। 

 

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़के सिंगर बी प्राक, कैंसिल किया शो

 

इम्तियाज ने कहा, 'हां, एक बात और मैं कहूंगा कि जो लॉन्ग लास्टिंग का मजा होता है, वो जो कुछ देने से चीज मिलती है उसमें बरकत होती है। लॉन्ग लास्टिंग होती है फिर आपको बहुत देर तक एन्जॉय कर सकते हो। फिर आप बहुत हाई के बाद लो में नहीं जाते हैं, तो वो एक बहुत मेहनत और परिश्रम से कमाया हुआ सक्सेस होता है। उसके पीछे पड़ना चाहिए'। आपको बता दें कि एनएचआरसी ने यूट्यूब से इस शो का ये वीडियो हटवा दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap