'धुरंधर' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। इस फिल्म का अगला पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। दर्शक 'धुरंधर 2' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना की वापसी कंफर्म हो गई है। वह फिल्म के कुछ सीन्स में दोबारा दिखाई देंगे। उनके अलावा फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आ सकते हैं। 'धुरंधर 2' में रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल के साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे।  

 

फिल्म के निर्देशक आदित्य धर 'धुरंधर' यूनिवर्स को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विक्की का किरदार फिल्म में कैमियो से ज्यादा होगा। वह फिल्म में मेजर विहान शेरगिल के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने साल 2019 में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में इस किरदार को निभाया था।

 

यह भी पढ़ें: 38 साल की उम्र, शानदार करियर, फिर जाकिर खान ने 5 साल का ब्रेक क्यों ले लिया?

'धुरंधर 2' में नजर आएंगे विक्की

मिड डे को दिए इंटरव्यू में सूत्र ने बताया, 'आदित्य धर धुरंधर यूनिवर्स को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के निर्देशक दो कहानियों को साथ में दिखाने का प्लान बनाया है। उरी के ट्रैक को मेकर्स ने बहुत ध्यान से बुना है। फिल्म में विक्की के कैरेक्टर को फिर से दिखाया जाएगा। हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि फिल्म में विक्की और रणवीर साथ में दिखाई देंगे या नहीं। कैमियो में कुछ ऐक्शन ब्लॉक शामिल है।'

 

आदित्य धर सिर्फ सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि एक यूनिवर्स बनाने की योजना है। दिलचस्प बात यह है कि धुरंधर के रिलीज से पहले विक्की ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। विक्की आदित्य के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक है। फिल्म के निर्देशक भविष्य में स्पिन ऑफ की नींव रखकर बहुत खुश है। आपको बता दें कि 'धुरंधर 2' में विक्की कौशल की वापसी को लेकर मकेर्स ने कोई पुष्टि नहीं की। 

 

यह भी पढ़ें: 'जिओ और जीने दो', 20 साल बड़े रणवीर संग काम करने पर सारा ने दिया जवाब

'उरी' में आदित्य संग विक्की ने किया था काम

विक्की और यामी गौतम ने साथ में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया था। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर ने किया था। 'उरी' के बाद दोनों साथ में साइंस-फिक्शन फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाले थे लेकिन हाई बजट के कारण फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया है।

 

विक्की की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' है जिसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया है।