logo

ट्रेंडिंग:

38 साल की उम्र, शानदार करियर, फिर जाकिर खान ने 5 साल का ब्रेक क्यों ले लिया?

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने ब्रेक का ऐलान किया है। कॉमेडियन के ब्रेक के ऐलान ने फैंस को हैरान कर दिया।

Zakir Khan

जाकिर खान, Photo Credit: Zakir Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाखिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह इन दिनों लाइव शो के लिए अलग-अलग शहरों में दौरा कर रहे हैं। उनके टूर का नाम 'पापा यार' है। जाकिर ने अपने लाइव शो के दौरान बताया कि वह जल्द ही लंबा ब्रेक लेने वाले हैं। यह ऐलान जाकिर ने  हैदराबाद शो के दौरान किया।

 

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बात से हैरान है कि उन्होंने ब्रेक लेने का ऐलान क्यों किया है?

 

यह भी पढ़ें: 'जिओ और जीने दो', 20 साल बड़े रणवीर संग काम करने पर सारा ने दिया जवाब

जाकिर खान ने काम से लिया ब्रेक

जाकिर ने कहा, 'मैं बहुत लंबा, बहुत लंबा ब्रेक ले रहा हूं। शायद 2028-2029 या फिर 2030 तक भी। यह ब्रेक तीन, चार या पांच साल का भी हो सकता है। यह ब्रेक अपने सेहत और बाकी चीजों की वजह से ले रहा हूं। अभी यहां मौजूद सभी लोग मेरे दिल के बहुत करीब है। आपकी मौजूदगी मेरे लिए सोच भी नहीं सकते इतनी मायने रखती है। मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा। बहुत बहुत शुक्रिया।'

 

जाकिर ने ब्रेक का हिंट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिया था। उन्होंने अपने स्टोरी पर लिखा था, '20 जून तक हर शो एक त्योहार है। इस बार मैं कई शहरों में वापस नहीं आ पाऊंगा इसलिए थोड़ी कृपया करें और शो में आने की ज्यादा कोशिश करें। सारे प्यारे के लिए बहुत धन्यवाद।'

 

यह भी पढ़ें: 'मैं 150 कट भी लगा दूंगा लेकिन...', पंजाब 95 पर ऐसा क्यों बोले हनी त्रेहान?

जाकिर ने सेहत को लेकर जताई थी चिंता

जाकिर पहले भी अपने सेहत पर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह पिछले एक साल से बहुत बीमार महसूस कर रहे थे लेकिन उस समय काम करना जरूर लगा था।

 

उनका कहना था, 'वह लगभग एक दशक से लगातार दौरे कर रहे है, दिन में दो से तीन शो करना, नींद पूरी नहीं होना, सुबह जल्दी उड़ान के उठना और खाने पीने पर ध्यान नहीं देने का असर उनके सेहत पर पड़ा है। मुझे स्टेज पर रहना अच्छा लगता है लेकिन अब मुझे ब्रेक लेना ही होगा। मैं ब्रेक लेना तो नहीं चाहता। मैंने एक साल से इस चीज को नजरअंदाज किया है। अब लगता है देर होने से पहले ब्रेक ले लेना चाहिए। इसलिए इस बार भारत के अपने टूर में ज्यादा शहरों को जोड़ नहीं पाऊंगा और इस स्पेशल को रिकॉर्ड करने के बाद मुझे लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap