अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में अगस्त्य ने सेकेंड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ सिमर भाटिया लीड रोल में हैं। सिमर की यह डेब्यू फिल्म है। सिमर फिल्म में अगस्त्य की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से दर्शक सिमर के बारे में जानना चाहते हैं। सिमर अक्षय कुमार की भांजी है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद अक्षय ने अपनी भांजी के लिए लिखा, मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रहा। इक्कीस में तुम्हारे लिविंग रूप परफॉर्मेंस से लेकर बड़े पर्दे तक दिल गर्व से भर गया है और अगस्त्य का क्या स्क्रीन प्रेजेंस है। पूरी टीम को बधाई।
यह भी पढ़ें- 'दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है', ममता ने अंडरवर्ल्ड संग कनेक्शन पर दिया जवाब
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका ने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी। अलका की पहली संतान सिमर है। हालांकि अलका और वैभव बाद में दोनों अलग हो गए थे। 2012 में अलका ने रियल एस्टेट टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की थी।

सिमर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके 33.5K फॉलोअर्स है। सिमर बेहद खूबसूरत हैं। ट्रेडिशन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में सिमर कमाल की लगती हैं। सिमर अपनी लाइफ को प्राइवेंट रखना पंसद करती हैं।
यह भी पढ़ें- अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' पर लट्टू हुआ बॉलीवुड, ट्रेलर में ऐसा क्या है?
किस पर बनी है फिल्म 'इक्कीस'?
श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस सेकेंड लेफ्टिनेट अरुण खेत्रपाल पर बनी है। फिल्म में 1971 के भारत- पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया है। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है। अरुण खेत्रपाल को उनके साहस और देशप्रेम के लिए जाना जाता है। वह महज 21 साल के थे। फिल्म में अरुण के पिता का किरदार धर्मेंद्र ने निभाया है। वहीं, जयदीप अहलावत सेना अधिकारी की भूमिका में हैं। यह फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
