बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत ने बिजनेस और मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है। साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि उनकी मृत्यु के बाद कौन उत्तराधिकार बनेगा। संजय की मौत के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार के शेयर काफी गिर गए है। वह ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे।
उन्होंने 2015 में अपने पिता की मौत के बाद पूरा बिजनेस संभाला और कंपनी को बढ़ाने का काम किया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना कॉमस्टार की मार्केट वैल्यू 31000 करोड़ रुपये है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की मौत के बाद उनकी कंपनी के शेयरों में 7% की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- कमल हासन को गिफ्ट में मिली तलवार, भड़क क्यों गए?
कौन बनेगा संजय का उत्तराधिकारी
सोना कॉमस्टार ने संजय कपूर के निधन पर शोक जताया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उनकी दूरदृष्टि, मूल्यों और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण ने कंपनी के लिए एक स्थायी विरासत छोड़ी है। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और शेयरधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे संचालन और भविष्य की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
संजय के तीन बच्चे हैं। करिश्मा के साथ उनके दो बच्चे समायरा (20) और कियान (14) है जो अभी तक कंपनी से जुड़े नहीं हैं। उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव से बेटा अजारियस है जो 6 साल का है। फिलहाल इन तीनों में से कोई भी कंपनी की बागडोर संभालने लायक नहीं है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सोन कॉमस्टार कौन संभालेगा। इंडिया. कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की बहन मैनेजमेंट की भूमिका निभा सकती है जबकि बोर्ड अपने अधिकारों का उपयोग करता रहेगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज हुई थी 'दंगल', आमिर ने बताई वजह
10 हजार करोड़ के मालिक थे संजय
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की कुल संपत्ति 10, 300 करोड़ रुपये है। कानून के अनुसार, संजय की संपत्ति पर प्रिय सचदेव को सौंपा गया है। विरासत के अनुसार, संजय ने करिश्मा के दोनों बच्चों को 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड गिफ्ट किया था और हर महीने 10 लाख रुपये दोनों बच्चों के खर्च के लिए देते थे। संजय ने पहली शादी डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी। करिश्मा और संजय का तलाक साल 2016 में हुआ था। इसके बाद संजय ने मॉडल प्रिय सचदेव से शादी की थी। 12 जून को 53 साल के संजय को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ा था।