logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज हुई थी 'दंगल', आमिर ने बताई वजह

आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों 'दंगल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी।

 aamir khan dangal

आमिर खान (Photo Credit: Aamir Khan)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। साल 2016 में उनकी फिल्म 'दंगल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

इस फिल्म की जमकर तारीफ हुई थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनकी फिल्म दंगल सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज, भगवान शिव बने अक्षय कुमार

दंगल पाकिस्तान में क्यों नहीं हुई थी रिलीज

आमिर ने आप की अदालत में बताया कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का क्या कारण था? उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अजीब से डिमांड रखी थी। जब फिल्म रिलीज हुई थी, डिजनी भी हमारे प्रोड्यूस से थे और उन्होंने पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को फिल्म दिखाई थी। उनका कहना था कि फिल्म से भारत का झंडा और राष्ट्रीय गीत हटा दो जिस सीन में गीता फोगाट को अपने देश के लिए मेडल जीतते हुए दिखाया जा रहा है'। पाकिस्तान ने कहा कि अगर इन दोनों चीजों को नहीं हटाया गया तो फिल्म रिलीज नहीं होगी।

 

'रंग दे बसंती' अभिनेता ने आगे कहा, 'इस बात को सुनने के तुरंत बाद मैंने कहा कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मुझ इसके बारे में कुछ नहीं सोचना था। हालांकि प्रोड्यूसर्स  का मानना था कि इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा। उन्होंने आगे बताया, 'मैंने उनसे कहा कि मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है अगर कोई मुझसे राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्रीय गाने हटाने के लिए कहता है। मैं ऐसा नहीं करूंगा'।

 

ये भी पढ़ें- 'तलाक के बाद लेकर जाती हैं आधे पैसे', टूटते रिश्तों पर सलमान ने दी राय

'सितारे जमीन पर' कब होगी रिलीज 

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने के बावजूद 'दंगल' ब्लॉकबस्टर थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ का बिजनेस किया था। 20 जून को आमिर की 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस प्रसन्न ने किया है। 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap