logo

ट्रेंडिंग:

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज, भगवान शिव बने अक्षय कुमार

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहन लाल, काजल अग्रवाल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

Kannappa trailer

कन्नप्पा (Photo Credit: Kannappa poster)

अक्षय कुमार, प्रभास और विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय ने भगवान शिव और विष्णु मांचू ने भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

'कन्नप्पा' विष्णु मांचू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय़ को देखकर आपको उनका 'ओएमजी 2' वाला लुक याद आ जाएगा। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कुछ लोग शिवलिंग को चुराने आते हैं और तिन्नाडु यानी (विष्णु मांचू) इसकी रक्षा करते हैं। तिन्नाडु उन लोगों को मार देते हैं जो शिवलिंग को चुराने आए थे। हालांकि तिन्नाडु शिवलिंग को महज पत्थर समझता है। तभी भगवान शिव तिन्नाडु को भक्ति की राह पर लाने का फैसला करते हैं। वह धरती पर रूद्र यानी (प्रभास) को भेजते हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'तलाक के बाद लेकर जाती हैं आधे पैसे', टूटते रिश्तों पर सलमान ने दी राय

 

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

 

 

रूद्र तिन्नाडु को समझाता है कि भगवान शिव की इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है। ट्रेलर के अंत में तिन्नडु कहता है कि भगवान मैं आपको छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। ट्रेलर में प्रभास और  विष्णु मांचू धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें-  रिचर्ड निक्सन का नायक फिल्म से कनेक्शन क्या है?

 

इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। 'कन्नप्पा' में मोहनलाल, ब्रह्मानंदम, काजल अग्रवाल, राघु बाबू, मोहन बाबू समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में एक साथ कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

 

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी

'कन्नप्पा' के ट्रेलर की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी। कई लोगों को प्रभास का काम अच्छा लगा। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में छाई हुई है।

 

 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap