स्तन कैंसर या ब्रैस्ट कैंसर के मामले बढ़ते ही जा रहे है। एक रिसेंट स्टडी के मुताबिक, भारत की करीब 81 प्रतिशत महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें इसके लक्षणों के बारें में बहुत देर बाद पता चलता है। हालांकि, स्तन कैंसर को लेकर अब जागरुकता बढ़ती जा रही है, जिससे अनजान महिलाएं भी इस खतरे के संकेत को समझ सकें। भले ही आज स्तन कैंसर का इलाज संभव है, लेकिन भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।

 
स्तन कैंसर के मामले भारतीय महिलाओं में बढ़ते ही जा रहे है। प्रत्येक 28 में से 1 महिला इस बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में आपके लिए स्तन कैंसर के शुरुआती संकेत को समझना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, स्तन कैंसर को अगर पहले या दूसरे स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तो इससे बड़े खतरे की आशंका कम हो जाती है। हालांकि, तीसरे और चौथे स्टेज पर स्तन कैंसर का पता लगना खतरे के निशान को बढ़ा देता है और इसके कारण इलाज काफी सालों तक चलता रहता है। 


कैसे लगाए पता?
महिलाओं को पीरियड्स के सातवें दिन अपने स्तन की जांच करनी चाहिए जिससे इसके लक्षणों पर निगरानी बनाए रखी जाए। 


क्या है स्तन कैंसर के लक्षण?
स्तन में गांठ होना स्तन कैंसर का सबसे आम लक्षण है। अन्य लक्षणों में निप्पल या स्तन के आकार में बदलाव, निप्पल में दर्द, सूजन या दाने शामिल हैं। हालांकि, स्तन कैंसर के शुरुआती स्टेजेस  में आम तौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते, लेकिन नियमित जांच और समय पर पता करते रहने से स्तन कैंसर के खतरे से निपट सकते है। स्तन में गांठ सबसे आम लक्षण है, लेकिन स्तन कैंसर से पीड़ित लगभग 6 में से 1 महिला के लक्षण में गांठ का कोई लक्षण देखा नहीं जाता। शुरुआत में,  जब महिला के स्तन का असामान्य दर्द भी दूर नहीं हो रहा होता और उसे अपने स्तन में बदलाव दिखाई देने लगते है तो यह स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। 

 

स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में दिखता हैं यह सब 
पीरियड्स के बाद भी आपके स्तन के पास बना गांठ दूर नहीं हो रहा है।
कॉलरबोन के आसपास या बांह के नीचे सूजन या गांठ आना।
निप्पल के आकार में बदलाव आना।
एक निप्पल से सफेद, लाल या भूरा डिस्चार्ज होना।
सूजन, त्वचा में जलन, खुजली या स्तन पर दाने होने लगना।

 

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत और लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से पूरी जांच करवाएं। स्तन के आस-पास सख्त गांठ के कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। बता दें कि इनमें से एक या अधिक लक्षण होने का मतलब यह नहीं है कि आपको स्तन कैंसर है। जैसे निप्पल डिस्चार्ज किसी संक्रमण के कारण भी हो सकता है।

 

स्तन में दर्द होने के ये भी हो सकते है कारण
अगर आपने स्तन कैंसर से संबंधित मास्टेक्टॉमी या अन्य सर्जरी करवाई है, तो आपको फिर से गांठ हो सकता है। हालांकि, यह कैंसर में नहीं माना जाता है, लेकिन आपको अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताना चाहिए ताकि उसकी जांच की जा सके।

 

इन कारणों से भी स्तन में होता है दर्द
मासिक धर्म के कारण हार्मोन में उतार-चढ़ाव
कुछ गर्भनिरोधक गोलियां
ब्रा का ठीक से फिट नहीं होना
स्तन सिस्ट
तनाव