दुनिया की बड़ी टेक कंपनी अमेज़न अपने यूरोपीय मुख्यालय में बड़ी छंटनी करने जा रही है। लक्ज़मबर्ग में स्थित इस मुख्यालय से आने वाले हफ्तों में 370 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की तैयारी चल रही है। जो कि वहां के कुल 4,370 कर्मचारियों का करीब 8.5 प्रतिशत है। यह अमेज़न के इस ऑफिस में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है।

 

यह छंटनी अमेज़न के वैश्विक स्तर पर 14,000 नौकरियां कम करने के प्लान का हिस्सा है, जिसकी घोषणा कंपनी ने अक्टूबर में की थी। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ज्यादा निवेश कर रही है, इसलिए खर्च कम करने और कंपनी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में BMW फैक्ट्री गए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को क्या सलाह दे डाली?

पहले 470 लोगों की छंटनी होनी थी

कंपनी और कर्मचारी रिप्रेजेंटेटिव्स ने दो हफ्ते की बातचीत के बाद शुक्रवार को एक समझौता किया। शुरू में अमेज़न 470 नौकरियां कम करने वाला था, लेकिन यूरोपीय संघ के कानून के तहत बातचीत के बाद यह संख्या 370 पर आ गई। यूरोप में बड़े स्तर पर छंटनी के लिए कर्मचारी प्रतिनिधियों से बात करनी जरूरी होती है।

 

इस छंटनी से सबसे ज्यादा असर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स पर पड़ेगा। क्योंकि अब टेक कंपनियां कोडिंग जैसे काम AI से करवा रही हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि इतने सारे लोग एक साथ नौकरी की तलाश में आएंगे, तो लक्ज़मबर्ग जैसे छोटे देश (जनसंख्या सिर्फ 6.8 लाख) में नई नौकरी मिलना मुश्किल होगा। दूसरे देशों से आए कर्मचारियों को नई नौकरी न मिली तो 3 महीने में उन्हें देश छोड़ना पड़ सकता है।

रिप्रेजेंटेटिव से हुई बात

कर्मचारियों के रिप्रेजेंटेटिव चंद्रशेखर ने कहा, '370 बहुत बड़ी संख्या है, लेकिन शुरू की 470 की संख्या से बेहतर है। फिर भी लक्ज़मबर्ग पर दबाव पड़ेगा।' छंटनी फरवरी से लागू होगी। मुआवजे की पूरी डिटेल अभी गोपनीय है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह लक्ज़मबर्ग के अन्य प्लान से बेहतर है। अमेज़न के प्रवक्ता ने कहा, 'हम प्रभावित कर्मचारियों की मदद करेंगे।'

 

फिर भी अमेज़न लक्ज़मबर्ग का पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता बना रहेगा। नवंबर में लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री लुक फ्रीडेन ने अमेज़न के सीईओ एंडी जैसी से मिलकर आश्वासन लिया कि लक्ज़मबर्ग यूरोप में कंपनी का रणनीतिक पार्टनर बना रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की निजी कंपनियों के 50 पर्सेंट लोगों के लिए अनिवार्य हुआ वर्क फ्रॉम होम

नई भर्तियां भी चालू

अमेज़न अभी भी लक्ज़मबर्ग में 56 नई नौकरियां निकाल रहा है और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भर्ती जारी रखेगा। कंपनी के सीईओ एंडी जैसी कंपनी को कम लोगों वाली और AI आधारित बनाना चाहते हैं। पहले 2022-2023 में महामारी के बाद अमेज़न ने दुनिया भर में 27,000 लोगों की छंटनी की थी।