logo

ट्रेंडिंग:

जर्मनी में BMW फैक्ट्री गए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को क्या सलाह दे डाली?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दुनिया की मशहूर कंपनी BMW के प्लांट का दौरा किया। इस दौरान वह BMW कार के अंदर भी बैठे।

Rahul Gandhi BMW

जर्मनी में राहुल गांधी। Photo Credit (@INCIndia)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुत गांधी बुधवार को जर्मनी के शहर म्यूनिख पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुनिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी BMW के हेडक्वार्टर का दौरा किया। कांग्रेस ने अपने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी की वीडियो शेयर की है।

 

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता कई BMW कारों और बाइकों का निरीक्षण करते हुए देख रहे हैं। राहुल ने इस दौरान BMW के साथ पार्टनरशिप में बनाई गई भारतीय कंपनी TVS की 450cc की बाइक भी देखी। वह नई बाइक देखकर काफी खुश दिखे।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर लगाया 'ट्रैवल बैन', किन देशों पर पड़ेगा असर? देखें पूरी लिस्ट

450cc मोटरसाइकिल देखकर खुश

कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'राहुल गांधी BMW के साथ पार्टनरशिप में बनाई गई TVS की 450cc मोटरसाइकिल देखकर खुश थे। भारतीय इंजीनियरिंग को डिस्प्ले पर देखना गर्व का पल था'

 

 

 

'उत्पादन मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़'

कांग्रेस ने इसमें आगे लिखा, 'उत्पादन मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है। दुख की बात है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग कम हो रही है। विकास में तेजी लाने के लिए, हमें और ज्यादा उत्पादन करने की जरूरत है। हमें अच्छे मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने होंगे और बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करनी होंगी।'

 

यह भी पढ़ें: क्या भारतीय संविधान देगा पाकिस्तानी महिला को न्याय? अनुच्छेद 226 को समझिए

राहुल का केंद्र सरकार पर हमला

शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने दावा किया कि भारत में उत्पादन घट रहा है, जबकि असल में उत्पादन को बढ़ना चाहिए। राहुल ने कहा, 'भारत को उत्पादन शुरू करने की जरूरत है। उत्पादन किसी भी देश की सफलता की चाबी है और हमारा उत्पादन घट रहा है, जिसे असल में बढ़ना चाहिए।'

 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल अपने बर्लिन दौरे के लिए जर्मनी में हैं। वह 17 दिसंबर को एक बड़े इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह यूरोप में रहने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे।

बीजेपी का राहुल पर पलटवार

कांग्रेस सांसद के द्वारा केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के ऊपर पलटवार किया हैबीजेपी ने राहुल गांधी के बयान 'भारत में उत्पादन में गिरावटरही है' पर कहा कि वह फर्जी खबर फैसा रहे हैं

 

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में कुल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में 495 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, निर्यात में 760 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 1991 से ऑटोमोबाइल उत्पादन में 14 गुना बढ़ोतरी हुई है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap