अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले हफ्ते साउथ कोरिया में मुलाकात हुई थी। दोनों के 1 घंटा 40 मिनट तक बैठक हुई थी। अब एक हफ्ते बाद ट्रंप ने इस मीटिंग का किस्सा सुनाया है। ट्रंप ने बताया कि जिनपिंग की कैबिनेट के लोग डरे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह भी अपनी कैबिनेट में शी जिनपिंग की कैबिनेट की तरह ही डिसीप्लीन चाहते हैं।


ट्रंप और जिनपिंग के बीच 30 अक्टूबर को साउथ कोरिया के बुसान शहर में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच लगभग 100 मिनट तक बात हुई थी। 


हालांकि, ट्रंप ने अभी जो किस्सा सुनाया है, वह इस मुलाकात का नहीं है। यह किस्सा तब का है जब मलेशिया में उन्होंने नाश्ते की टेबल पर उन्होंने जिनपिंग से मुलाकात की थी।

 

यह भी पढ़ें-- टैरिफ घटा, कारोबार बढ़ेगा; ट्रंप-जिनपिंग की '100 मिनट की मीटिंग' की कहानी

ट्रंप ने क्या बताया?

ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दोनों तरफ 6-6 लोग खड़े हुए थे।' फिर ट्रंप ने नकल करते हुए बताया कि सभी लोग एकदम तनकर खड़े थे।

 

 

ट्रंप ने कहा, 'मैंने उनमें से एक से पूछा- क्या आप मुझसे बात करेंगे। उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिनपिंग ने उन्हें जवाब देने का मौका ही नहीं दिया।' उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रपति शी बहुत सख्त और चतुर व्यक्ति हैं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे।'

जेडी, तुम ऐसा क्यों नहीं करते?: ट्रंप

इसके बाद ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा कि वह भी जिनपिंग की कैबिनेट की तरह ही बर्ताव करें। उन्होंने जेडी वेंस की तरफ मुड़ते हुए कहा, 'आप ऐसा बर्ताव क्यों नहीं करते? जेडी ऐसा नहीं करते हैं। जेडी बार-बार बातचीत के बीच में टोकते हैं। मैं कम से कम कुछ दिनों के लिए ऐसा चाहता हूं। ठीक है जेडी?' ट्रंप की इस बात पर पूरे कमरे में ठहाके लगने लगे।

 

यह भी पढ़ें-- एलन मस्क को चाहिए ज्यादा सैलरी, नहीं मिली तो छोड़ देंगे टेस्ला? समझिए पूरा बवाल

30 अक्टूबर को हुई थी दोनों की मीटिंग

30 अक्टूबर को साउथ कोरिया के बुसान शहर में ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच 6 साल बाद यह मुलाकात हुई थी। दोनों की यह मीटिंग ऐसे वक्त हुई थी, जब टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है।


इस मीटिंग के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि जिनपिंग के साथ मुलाकात में लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। उन्होंने दावा किया था कि फेंटेनाइल से लेकर दुर्लभ खनिजों पर भी सहमति बन गई है। इसके अलावा, अब चीन से सोयाबीन की खरीद भी की जाएगी।