अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ऑपरेट करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कथित रूप से जंदोला मिलिट्री कैंप पर हमला किया है। यह पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा  प्रांत में पड़ता है। खबरों के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है।

 

पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने आठ से नौ हमलावरों को मार गिराया है। सूचना के मुताबिक यह आत्मघाती हमला था जो कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में किया गया।

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बंदूकों की आवाज़ के साथ तेज विस्फोट की भी आवाज सुनी गई।

 

 

वाहन में हुआ विस्फोट

खबर के मुताबिक हमलावरों ने जंदोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया। हालांकि, एक आत्मघाती हमलावर ने एफसी कैंप के पास एक वाहन में विस्फोट कर ही दिया।

 

ट्रेन किया था हाईजैक

यह हमला हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा एक ट्रेन को हाईजैक किए जाने के बाद आया है। 11 मार्च को बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन को बोलन की पहाड़ियों में हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे जिसमें 200 के करीब सुरक्षाकर्मी भी थे

 

हालांकि, बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने 50 हमलावरों को खत्म कर दिया। पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक लड़ाकों ने 21 यात्रियों को मार दिया था जबकि बाकी के यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था।

 

(खबर अपडेट की जा रही है..)