पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यक अत्याचारों पर खुलकर बात की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भेदभाव की वजह से उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया और उन्हें पाकिस्तान में समान सम्मान नहीं मिला।
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में लोगों ने पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यक अत्याचारों पर अपनी आपबीती बताई।
'हमने दुनिया में भेदभाव झेला, उठा रहे आवाज'
दानिश कनेरिया ने ANI के दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, 'हम यहां जुटे थे। हमने बताया कि पाकिस्तान में हमारे साथ सलूक कैसा होता है। हमने भेदभाव झेला है। हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: कहीं मस्जिदें ढकी गईं, कहीं नमाज का वक्त बदला; होली पर शहरों में अलर्ट
'मैंने भेदभाव झेला, करियर बर्बाद हो गया'
दानिश कनेरिया ने कहा, 'मैंने भेदभाव का सामना किया है। मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान और समान मूल्य नहीं मिला है, जिसका मैं हकदार था। इस भेदभाव की वजह से मैं अमेरिका में हूं। मैंने जागरूकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने के लिए बात की है कि हमने कितना कुछ झेला है, जिसके तहत ऐक्शन लिया जा सके।'
'शाहिद अफरीदी ने धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव'
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है। साल 2023 दानिश कनेरिया ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी ने उन पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि इंजमाम-उल-हक इकलौते कैप्टन थे, जिन्होंने उनका समर्थन किया।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर ने 2023 में दावा किया कि शाहिद अफ़रीदी ने उन पर बार-बार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया, उन्होंने कहा कि इंज़माम-उल-हक एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने उनका समर्थन किया।
यह भी पढ़ें: 'रंग लगे तो मुबारक कहिए, नमाज 2 बजे बाद', अयोध्या में मौलवी की अपील
किन्हें अच्छा मानते हैं दानिश कनेरिया?
दानिश कनेरिया ने कहा था, 'मैं अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था। इंजमाम-उल-हक ने मेरी बहुत मदद की। ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान थे। उनके साथ शोएब अख्तर भी थे।'
'लोग परेशान करते हैं, खाना नहीं साथ खाते हैं'
दानिश कनेरिया ने कहा, 'शाहिद अफरीदी और कई दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना नहीं खाया। शाहिद अफरीदी ही थे, जिन्होंने मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहा, उन्होंने कई बार ऐसा किया है।'
पाकिस्तान के दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं। दानिश कनेरिया, अनिल दलपत के बाद नेशनल टीम का हिस्सा बन पाने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं।