एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस (OnlyFans) पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं। इसका खासा फायदा देश-दुनिया की महिलाएं सबसे अधिक उठा रही है।
इसी कड़ी में इटली की 29 वर्षीय एलेना मारगा का यह प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करना उसी पर भारी पड़ गया। दरअसल, एलेना पेशे से एक कैथोलिक स्कूल की टीचर हैं। जब स्कूल प्रशासन को पता चला कि वह ओनलीफैंस पर अपनी फोटो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में रह रहे 5 लाख प्रवासी डरे क्यों हैं? पूरी कहानी
माता-पिता ने की शिकायत, सस्पेंड हुई
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैथोलिक स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के माता-पिता को पता चला की एलेना अपनी तस्वीरें और वीडियो ओनलीफेंस में बेचती हैं। इसकी जानकारी अन्य छात्रों के माता-पिता को दी गई जिसके बाद स्कूल प्रशासन को एलेना के खिलाफ सख्त कदम उठाना पड़ा और उसे सस्पेंड कर दिया। हालांकि, एलेना ने इसका विरोध किया और कहा कि वह यह काम अपने खाली समय में करती हैं जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
कितना कमाती है एलेना?
बता दें कि एलेना को लगभग 1,200 यूरो प्रति महीने की सैलरी मिलती है जो उसके लिए बहुत कम है। ऐसे में उसको जीवनयापन के लिए दूसरा काम करना पड़ा। एलेना ने कहा, 'मुझे अपने शारीरिक प्रदर्शन पर गर्व है और मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं।'
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद राष्ट्रपति पैलेस पर आर्मी का कब्जा, सूडान में हुआ क्या था?
क्यों शुरू किया ओनलीफैंस?
एलेना के पास साइंस की डिग्री है और कैथोलिक स्कूल में नर्सरी स्कूल में काम करने का लगभग 5 साल का अनुभव है। एलेना ने कहा, 'मैं इंटरनेट पर इससे कहीं ज्यादा पैसे कमा लेती हूं।' बता दें कि एलेना ने एक महीने पहले ओनलीफैंस शुरू किया। वह इसे एक मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल कर रही थी। एलेना देखना चाहती थीं कि क्या वाकई इस प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाएं पैसे कमा रही है या नहीं?