थाईलैंड में 14 जनवरी को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में एक पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी। पुलिस के अनुसार, क्रेन सीधे ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री इसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह क्रेन हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक गिर गई और गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। हालांकि, घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- 26 साल के लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि सरेआम फांसी देने जा रहा ईरान?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो
सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में ट्रेन को भारी नुकसान हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही, बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
थाईलैंड सरकार के जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की पुष्टि की है। विभाग ने बताया कि क्रेन गिरने के तुरंत बाद कई बचाव टीमों को मौके पर तैनात किया गया। दुर्घटना के समय कई यात्री ट्रेन के डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे।
पुलिस और प्रशासन की जानकारी
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ट्रेन पर क्रेन गिरने से उसमें आग लग गई थी, जिसे बाद में बुझा लिया गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत-बचाव अभियान लगातार जारी है। सरकार के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन में करीब 195 यात्री सवार थे। प्रशासन घायलों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है। इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- ईरान में 2,500+ मौतें, ट्रंप कर रहे मीटिंग; क्या उतरने वाली है अमेरिकी सेना?
हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला
जिस क्रेन के गिरने से यह हादसा हुआ, वह करीब 5.4 बिलियन डॉलर यानी लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की हाई-स्पीड रेल परियोजना का हिस्सा थी। थाईलैंड में हाल के वर्षों में औद्योगिक और निर्माण से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि क्रेन गिरने के कारणों की जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
