रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग तीन साल होने वाले हैं। यह जंग कब रुकेगी फिलहाल किसी को नहीं मालूम, मगर इस बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान कह चुके हैं कि वह रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाएंगे।

 

वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को बढ़ावा ना देने का आग्रह किया है। 

यूरोप में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी की याद दिलाई

 

अपनी बातचीत के दौरान ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की भी याद दिलाई। उन्होंने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध का समाधान निकालने के लिए आगे की चर्चाओं पर जोर दिया। साथ ही ट्रंप ने इस संघर्ष को खत्म करने की जरूरत पर जोर देते हुए इस मुद्दे पर रूस के साथ भविष्य की बातचीत में शामिल होने की इच्छा जताई। 

ट्रंप की जेलेंस्की से हुई थी फोन पर बात

 

बता दें कि इससे पहले बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की थी, इस बातचीत के दौरान टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी साथ थे। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को शानदार बताया था और आने वाले दिनों में अमेरिकी प्रशासन के साथ संवाद और सहयोग की उम्मीद जताई। 

 

वहीं, इस हफ्ते दोनों देशों ने एक दूसरे पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक रूस ने एक रात में यूक्रेन पर 145 ड्रोन दागे। जबकि यूक्रेन की तरफ से रविवार को मॉस्को पर दागे गए 34 ड्रोन्स को मार गिराया।