अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि कई देशों के साथ जल्द ही अमेरिका की ट्रेड डील होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि कोई भी BRICS कंट्री अगर 'एंटी-अमेरिकन पॉलिसी' अपनाता है तो उस पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने बताया है कि ऐसे देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगेगा।
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब हाल ही में BRICS समिट हुई है। इस समिट में BRICS देशों ने डिक्लेरेशन जारी कर अमेरिका का नाम लिए बगैर 'अंधाधुंध टैरिफ' बढ़ाए जाने की आलोचना की है। डिक्लेरेशन में कहा गया है कि इससे वैश्विक व्यापार को नुकसान पहुंचने का खतरा है।
BRICS में कुल 11 देश हैं, जिनमें भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-- तेल पर दबदबा, दुनिया की आधी आबादी; कितना ताकतवर है BRICS
1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को 180 से ज्यादा देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में टैरिफ की नई दरों को लागू करने पर 9 जुलाई तक रोक लगा दी थी। अब इसे 1 अगस्त से लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने बताया है कि कई देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने वाले हैं और हायर टैरिफ को लेकर बाकी देशों को 9 जुलाई तक सूचित किया जाएगा। वहीं, कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि 1 अगस्त से टैरिफ लागू होंगे और राष्ट्रपति ट्रंप अभी टैरिफ रेट और डील तय कर रहे हैं।
ट्रेजरी सेक्रेटी स्कॉट बेसेंट ने CNN से कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप हमारे कारोबारी पार्टनर को लेटर भेजेंगे, जिसमें कहा जाएगा कि अगर जल्दी डील नहीं हुई तो 1 अगस्त से हायर टैरिफ लागू कर दिया जाएगा।' उन्होंने बताया कि जल्द ही कई ट्रेड डील का ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें-- BRICS ने पहलगाम अटैक की निंदा की; PM मोदी बोले- हमला मानवता पर आघात था
भारत-अमेरिका में भी होनी है डील
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। हालांकि, इस टैरिफ पर 9 जुलाई तक रोक है। इसलिए जल्द से जल्द ट्रेड डील करने की कोशिश हो रही है।
बताया जा रहा है कि 26 जून को भारत और अमेरिका ने इस ट्रेड डील को लेकर फिर से बातचीत शुरू की है। पिछले हफ्ते ही कॉमर्स स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल की अगुवाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल दो दिन के लिए वॉशिंगटन गया था। भारत और अमेरिका जल्द से जल्द एक अंतरिम समझौता करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके बाद अक्टूबर तक दोनों के बीच एक समझौता फाइनल हो सकता है।
इस समझौते का मकसद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार को 2030 तक दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। बताया जा रहा है कि भारत, अमेरिका से कुछ ड्यूटीज को खत्म करने की बात भी कर रहा है, जिसमें स्टील-एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% की ड्यूटी भी शामिल है।
व्हाइट हाउस ने पिछले हफ्ते बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 'बहुत अच्छे संबंध' हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पूरी होने के करीब है।