अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 5 दिन का एशियाई दौरा खत्म हो गया है। दौरे के आखिरी दिन साउथ कोरिया के बुसान शहर में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। ट्रंप ने दावा किया है कि जिनपिंग के साथ इस मुलाकात में कई मुद्दों पर सहमति बन गई है।
ऐसा माना जा रहा था कि जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से भी मिल सकते हैं। हालांकि, जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप सीधे वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, लौटते-लौटते ट्रंप ने यह जरूर कहा कि वह जल्द ही लौटेंगे और किम जोंग से मुलाकात करेंगे।
ट्रंप और किम जोंग उन के बीच अब तक तीन बार मुलाकात हुई है। दोनों के बीच तीसरी और आखिरी मुलाकात 2019 में हुई थी।
यह भी पढ़ें-- टैरिफ घटा, कारोबार बढ़ेगा; ट्रंप-जिनपिंग की '100 मिनट की मीटिंग' की कहानी
ट्रंप बोले- मैं वापस आऊंगा
वॉशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि बिजी शेड्यूल के कारण वह अपनी 5 दिन की एशियाई यात्रा के दौरान नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन से बात नहीं कर पाए लेकिन भविष्य में मुलाकात के लिए वह वापस आने के तैयार हैं।
एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हम कभी बात नहीं कर पाए क्योंकि मैं बहुत बिजी था।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर हम ऐसा करते तो शायद इस मुलाकात (जिनपिंग के साथ) के महत्व का अनादर हो जाता। इसलिए मैं किम जोंग के सम्मान में वापस आऊंगा।'
यह भी पढ़ें-- एलन मस्क को चाहिए ज्यादा सैलरी, नहीं मिली तो छोड़ देंगे टेस्ला? समझिए पूरा बवाल
अब तक 3 बार मिल चुके हैं ट्रंप-किम
सोमवार को एशियाई यात्रा पर निकलने से पहले कहा था कि वह किम जोंग से मिलना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर वह चाहते हैं तो मैं उनसे मिलने के लिए तैयार हूं। हालांकि, इस दौरान उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप और किम जोंग के बीच तीन बार मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच पहली बार 12 जून 2018 को सिंगापुर में बैठक हुई थी। इसके बाद दोनों 27-28 फरवरी 2019 को वियतनाम के हनोई में हुई थी।
दोनों के बीच तीसरी और आखिरी बार 30 जून 2019 को मुलाकात हुई थी। यह बहुत ही ऐतिहासिक मुलाकात की थी, क्योंकि ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा था। ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम रखा था। दोनों के बीच यह मुलाकात 50 मिनट तक चली थी।ो
