अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि, शपथ से पहले ही उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। हश मनी मामले में न्यूयॉर्क की कोर्ट 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। इस दौरान ट्रंप को कोर्ट में भी पेश होना होगा।
क्या जेल चले जाएंगे ट्रंप?
10 जनवरी को न्यूयॉर्क कोर्ट के जस्टिस जुआन मर्चान उन्हें सजा सुनाएंगे। ट्रंप को इस दौरान कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना होगा। हालांकि, जज ने संकेत दिए हैं कि ट्रंप को जेल नहीं भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्रंप को जेल की बजाय प्रोबेशन या फिर जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें सशर्त रिहा भी किया जा सकता है।
अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ऐसे पूर्व और मौजूदा राष्ट्रपति हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है और अब सजा सुनाई जाएगी।
ट्रंप चाहते थे केस खारिज हो जाए
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप अपने खिलाफ इस मामले को खारिज करवाना चाहते थे। ट्रंप की टीम ने अदालत में भी इस केस को खारिज करने की अपील की थी। ट्रंप की टीम ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ये मामला लटका रहने से उनके कामकाज में रुकावट आएगी। हालांकि, कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया और सजा सुनाने की तारीख का ऐलान कर दिया।
क्या है हश मनी केस?
पिछले साल मई में ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर देने के मामले में दोषी ठहराया गया था। ट्रंप ने 2006 में स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंध बनाए थे। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में स्टॉर्मी इसे सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर की रकम दी थी।