अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर जो बाइडेन पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि जो बाइडेन ने हर कैदी की सजा कम कर दी है। जो बाइडेन अब व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारियों में लगे हैं, उधर डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने वाले हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ऐलान किया वे कैदियों को राहत देंगे। उन्होंने सोमवार को ऐलान किया कि वह 40 संघीय कैदियों में से 37 की सजा को आजीवन कारावास में बदल कर रहे हैं। इन कैदियों को पैरोल तो नहीं दी जाएगी लेकिन इन्हें आजीवन कारावास दिया जाएगा।

कौन हैं ये कैदी?
कुछ कैदी ऐसे हैं, जो हत्या के मामलों में दोषी हैं। 9 कैदी ऐसे हैं जिन पर जेल के भीतर ही हत्या करने के आरोप हैं। बैंक डकैती की हत्या में 4 दोषी, जेल गार्ड की हत्या में शामिल एक कैदी की सजा कम की गई है।

क्यों ट्रम्प को गुस्सा आया है?

अमेरिका के प्रेसीडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, 'जो बाइडेन ने हमारे देश के कुख्यात हत्यारों में से 37 की मौत की सजा माफ कर दी है।' डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनके कारनामे ऐसे हैं, जिन्हें सुनेंगे तो आप दंग रह जाएंगे। ऐसे लोगों को माफ करने का कोई मतलब नहीं बनता है। इन कैदियों ने जिनके खिलाफ जुर्म किया है, उनके रिश्तेदार और दोस्त भी गमगीन हैं कि ऐसा हो रहा है। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है। 

जो बाइडेन ने किया क्या है?
जो बाइडेन ने संघीय कैदियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। उन पर दबाव था कि 20 जनवरी को व्हाइट हाउस से बाहर जाने से पहले वह अपने सामने लंबित मामलों को निपटा दें। डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही इशारा किया था कि वह फांसी की सजा को फिर से शुरू करेंगे। 
 
किन कैदियों की सजा बाइडेन भी नहीं कर पाए माफ?
जो बाइडेन ने कैदियों की सजा कम करते हुए भी फटकार लगाई लेकिन उन्होंने 3 कैदियों की सजा नहीं माफ की। साल 2013 में बोस्टन मैराथन बम विस्फोटों के एक गुनहगार को उन्होंने नहीं माफ किया। साल 2018 के उस शख्स को भी उन्होंने नहीं माफ किया है, जिनसे 11 यहूदियों पर गोली चाल दी थी। एक रंगभेदी शख्स की भी सजा उन्होंने नहीं माफ की जिसने साल 2015 में चर्च जा रहे 9 अश्वेतों को मार डाला था। 

क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प?
डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वह बलात्कारियो और हत्यारों से लोगों को बचाने के लिए मौत की सजा जारी रखेंगे। वह न्याय विभाग को निर्देश देंगे कि अमेरिकियों पर अत्याचार करने वाले हिंसक बलात्कारियों और हत्यारों को मौत की सजा जरूर दी जाए। डोनाल्ड ट्रम्प ने दोहराया कि वह फिर से कानून और व्यवस्था वाला राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।