अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में एलन मस्क 'Make America Great Again' लिखी हुई ब्लैक कैप पहनकर पहुंचे थे। इस मीटिंग में एलन मस्क ने कहा कि अगर सरकारी खर्चों में कटौती नहीं की गई तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा।


डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी है। इस डिपार्टमेंट का काम सरकारी खर्चों में कटौती करना है। DOGE को कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर का खर्च कम करना है।


DOGE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से मस्क कई कटौतियों का ऐलान कर चुके हैं। USAID को बंद कर दिया गया है। इसके तहत मिलने वाली फंडिंग को भी रोक दिया गया है। लाखों सरकारी कर्मचारियों को रिटायर किया जा चुका है। ट्रंप ने पहली कैबिनेट बैठक में मस्क से DOGE के काम का ब्योरा मांगा था। इस पर ही जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि अगर खर्च कम नहीं किए तो अमेरिका जल्द ही दिवालिया हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- अगर USAID बंद हुआ तो भारत में कौन-सी सुविधाएं हो जाएंगी बंद?

क्या बोले एलन मस्क?

कैबिनेट मीटिंग में एलन मस्क ने कहा, 'एक देश के रूप में हम अब 2 ट्रिलियन डॉलर का घाटा नहीं सह सकते। रक्षा विभाग के खर्च से ज्यादा कर्ज देश पर हो गया है। अगर ये जारी रहा तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा।'


एलन मस्क ने दावा किया कि उन्हें उनके काम के लिए जान से मारने की धमकियां भी मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे काम की आलोचना हो रही है। जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा, इसलिए हमें ऐसा करना होगा। इस समय मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक ट्रिलियन डॉलर की बचत कर सकते हैं। ये सालभर के 7 ट्रिलियन डॉलर के बजट का 15% होगा।'

 

कैबिनेट मीटिंग में छा गए मस्क

इस मीटिंग में एलन मस्क ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक कैप पहनकर पहुंचे थे। कैप पर 'Make America Great Again' लिखा था तो टीशर्ट पर 'Tech Support' लिखा था। टीशर्ट पर 'Tech Support' लिखने का कारण बताते हुए मस्क ने कहा, 'ये सुनने में अजीब लग सकता है कि DOGE की टीम सरकारी कंप्यूटर सिस्टम को ठीक करने में भी मदद कर रही है। कई सिस्टम बेहद पुराने हो गए हैं। उनमें कई खामियां हैं। सॉफ्टवेयर काम नहीं करता है। इसलिए असल में हम 'Tech Support' हैं। ये विडंबना है लेकिन ये सच है।'

 

यह भी पढ़ें-- हाथ पकड़ा और... जब यूक्रेन पर मैक्रों ने ट्रंप का कर दिया फैक्ट चेक

मस्क बोले- गलतियां हुईं लेकिन जल्दी सुधारा भी

राष्ट्रपति ट्रंप को DOGE के काम का हिसाब-किताब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि हमसे कई गलतियां भी हुईं लेकिन हमने उन्हें सुधार भी लिया। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम गलतियां करेगी लेकिन हम जल्दी ठीक भी कर लेंगे। हम कभी परफेक्ट नहीं हो सकते लेकिन जब हमसे गलती होती है तो हम उसे जल्द सुधार भी लेते हैं। उदाहरण के लिए हमने इबोला की रोकथाम के लिए दी जाने वाली USAID की फंडिंग रोक दी थी लेकिन जब हमें अपनी इस भूल का अंदाजा हुआ तो हमने इसे फिर से बहाल कर दिया।'