अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। इस बीच क्लेयर ने दावा किया कि यह टेस्ला के मालिक एलन मस्क का 13वां बच्चा है। बता दें कि मस्क की 3 महिला पार्टनर से 12 संतानें हैं। एश्ले के इस दावे पर अब खुद मस्क ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मस्क ने एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए 'वाह' लिखा है।
दरअसल, एश्ले ने अपने पोस्ट में लिखा, '5 महीने पहले मैंने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। मस्क उसके पिता हैं। मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है। बच्चे को एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। मैं मीडिया से अपील करती हूं कि वह हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें।'
'को पेरेंटिंग' पर समझौता
एश्ले के प्रतिनिधि, ब्रायन ग्लिकलिच ने बाद में पुष्टि की कि वह और मस्क 'को पेरेंटिंग' के संबंध में एक समझौते पर निजी तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने एक बयान में कहा, 'हम एलन का इंतजार कर रहे है कि वह अपने रिश्ते एशले के साथ सार्वजनिक करें, ताकि इन अटकलों का अंत किया जा सके और एशले को भरोसा है कि एलन अपने बच्चे की भलाई और सुरक्षा के हित में, अपने समझौते को जल्दी से जल्दी पूरा करने का इरादा रखते हैं।'
यह भी पढ़ें: जर्मनी में जयशंकर से ऐसा क्या पूछा कि स्याही लगी उंगली दिखाने लगे?
एश्ले ने लगाया आरोप
एश्ले ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क ने हाल ही में उनसे और बच्चे पैदा करने के लिए कहा था लेकिन अब वे सीधे उनसे बात करने के बजाय अटकलों में उलझना पसंद कर रहे हैं।52 वर्षीय एलन मस्क के तीन महिलाओं से 12 अन्य बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ उनके पांच बच्चे हैं - जुड़वां बच्चे विवियन और ग्रिफिन, और तीन बच्चे काई, सैक्सन और डेमियन। संगीतकार ग्रिम्स के साथ, उनके तीन बच्चे हैं: एक्स, एक्सा डार्क साइडरेल और टेक्नो मैकेनिकस। मस्क और न्यूरालिंक के कार्यकारी शिवोन जिलिस के जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और एज़्योर हैं।