कराची की व्यस्त एम ए जिन्ना रोड पर स्थित मल्टी-स्टोरी शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में शनिवार रात को भयंकर आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोग मारे गए, जिनमें एक फायरफाइटर भी शामिल है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और आशंका है कि अभी भी कई लोग इमारत में फंसे हो सकते हैं। यह आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे लगी, जब ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे थे या घर जा चुके थे।

 

फायर ब्रिगेड की टीमें दिन-रात मेहनत कर रही हैं। आग इतनी तेजी से फैली क्योंकि दुकानों में इम्पोर्ट किए गए कपड़े, प्लास्टिक के सामान और घरेलू चीजें रखी हुई थीं, जिसकी वजह से आग और ज्यादा भड़क गई। फायरफाइटर्स ने दर्जनों फायर इंजन, लंबी सीढ़ियां, पानी की बौछारें और होज़ इस्तेमाल किए। रविवार दोपहर तक आग का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा काबू में आ गया, लेकिन इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है। इमारत की दीवारों में दरारें आ गई हैं और एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह ढह गया है।

 

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने यूरोप के किन 8 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम? ग्रीनलैंड है वजह

20 लोगों को किया रेस्क्यू

Image


अब तक 20 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन मॉल का निर्माण इतने जटिल तरीके से किया गया है कि उसकी वजह से रेस्क्यू मुश्किल हो रहा है। खराब वेंटिलेशन और बंद खिड़कियों की वजह से अंदर बहुत धुआं भर गया, जिससे बचाव कार्य और कठिन हो गया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू या अरब देश, किसके कहने पर ट्रंप ने नहीं किया ईरान हमला; अब क्या खतरा?


सिंध के पुलिस प्रमुख जावेद आलम ओढ़ो ने बताया कि संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण पता चलेगा। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस दुखद हादसे पर शोक जताया है।