इजरायल के ड्रोन हमले में एक डॉक्टर दंपती के नौ बच्चों की मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अला अल-नज्जर के खान यूनिस स्थित आवास पर यह हमला हुआ था, जिसमें उनके दस बच्चों में से नौ की जान चली गई। हमले में उनका एक बच्चा और पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अब उनके एकमात्र जीवित 11 वर्षीय बेटे का इलाज चल रहा है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले के समय डॉ. अल-नज्जर अस्पताल में थीं। इजरायली सेना (IDF) अब इन रिपोर्टों की जांच कर रही है।

 

मलबे के नीचे से निकले बच्चों के शव

गाजा में हमास के नियंत्रण वाले मीडिया कार्यालय ने बताया कि हालिया हमले के बाद मलबे के नीचे से कई मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। इन बच्चों की उम्र मात्र 7 महीने से लेकर 12 वर्ष तक थी। मारे गए बच्चों के नाम सिदर, लुकमान, सादिन, रेवल, रुस्लान, जुबरान, ईव, रक्कान और याह्या बताए गए हैं। अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, एक डॉक्टर के पति को भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं। उन्हें सिर और सीने में गंभीर चोटें लगी हैं, जिसमें खोपड़ी में फ्रैक्चर भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: पुतिन की हत्या की कोशिश? रूस का दावा- हेलिकॉप्टर पर ड्रोन अटैक हुआ

IDF ने दिया बयान

आईडीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना ने संदिग्धों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान से पहले इलाके को नागरिकों से खाली करा लिया गया था। हालांकि, अगर किसी गैर-लड़ाकू को नुकसान पहुंचा है, तो उस दावे की जांच की जा रही है। सोमवार को इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी के दूसरे सबसे बड़े शहर, खान यूनिस, को खाली करने का आदेश जारी किया था और आगामी हमले की चेतावनी भी दी थी।

 

यह भी पढ़ें: जिसने यूनुस को सौंपी सत्ता, वही बना विरोधी; आर्मी चीफ वकार-उज-जमां कौन

सदमे में मां, हुई बेहोश

स्थानीय अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इस दंपति का हमास से कोई संबंध नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब मां ने अपने बच्चों के शवों को अस्पताल पहुंचते देखा, तो वह सदमे में बेहोश हो गईं। हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक, डॉ. मुनीर अलबोरश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि हमले के वक्त उनके पति, डॉ. हमदी अल-अज्जर, घर लौटे ही थे कि कुछ मिनटों बाद उनके आवास को मिसाइल से निशाना बनाया गया।