एक तरफ पूरा जर्मनी क्रिसमस मना रहा था तो दूसरी तरफ लुटेरे बैंक लुटने में लगे थे। जर्मनी के गेलसेनकिर्चेन शहर में क्रिसमस की लंबी छुट्टियों का फायदा उठाकर लुटेरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया। लुटेरों ने किसी फिल्म की तरह बैंक में डकैती की और फिल्म स्टाइल में की गई यह चोरी अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। चोरों ने बैंक से चोरी करने के लिए ड्रिल मशीन की मदद से सुरंग बना ली और बैंक में घुसकर कर 316 करोड़, 35 लाख, 60 हजार रुपये का कैश, सोना और ज्वेलरी उड़ा ले गए। 

 

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक यह चोरी पश्चिमी जर्मनी के गेलसेनकिर्चेन शहर में स्थित स्पार्कर्स सेविंग बैंक में हुई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बैंक में आग का अलार्म बजने के बाद चोरी की घटना का पता चला था। चोर बैंक के पास के पार्किंग गैराज के रास्ते भाग निकलने में कामयाब हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गैरेज की सीढ़ियों पर कई पुरुषों को बड़े-बड़े बैग ले जाते हुए देखा था।

 

यह भी पढ़ें-- बमबारी यमन में, मैसेज UAE को; सऊदी अरब ने अचानक क्यों कर दिया हमला? समझिए

क्रिसमस का फायदा उठाया

यह चोरी उस समय की गई जब देश क्रिसमस का त्योहार मना रहा था। क्रिसमस के चलते बैंक में लंबी छुट्टी थी और इसी का फायदा लुटेरों ने उठाया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का प्लान था कि क्रिसमस पर चोरी करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय होगा। क्रिसमस के कारण जर्मनी में कारोबार बंद था। पुलिस के मुताबिक, 3,000 से ज्यादा बक्सों का औसत बीमा मूल्य 10,000 यूरो यानी करीब 10.5 लाख  भारतीय रुपये था। इसलिए नुकसान का अनुमान 30 मिलियन यूरो लगाया जा रहा है। 

 

पुलिस ने क्या बताया?

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि चोर ड्रिल करके बैंक के अंदर आए थे। 25 और 26 दिसंबर को ज्यादातर ऑफिस की छुट्टी थी और उसके बाद वीकेंड था यानी लंबी छु्ट्टियां। पुलिस को शक है कि चोरों ने इन छुट्टी के दिनों में ही चोरी की है। ड्रिल करके अंदर घुसे और लगभग सभी सेफ डिपॉट को लुट लिया। पुलिस के मुताबिक, चोर पार्किंग गैराज से आए थे जिन्हें बाद में सीढ़ियों से उतरकर बाहर जाते हुए भी देखा गया था। सिक्योरिटी कैमरा में एक गाड़ी भी गैराज से बाहर जाते हुए दिखी। काले रंग की कार में कुछ लोग मास्क पहनकर बाहर निकलते हुए देखे गए। 

 

पुलिस ने बताया कि चोरी का पता तब चला जब सोमवार, 29 दिसंबर को फायर अलार्म बजा और इमरजेंसी सेवाओं को पार्किंग के पास एक बड़े होल का पता चला। वहां मौजूद लोगों को जब इस खबर के बारे में पता चला तो वे वहां आसपास इकट्ठा हो गए। फिलहाल बैंक को सुरक्षा कारणों के कारण बंद कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

 

यह भी पढ़ें-- 2026 में हो सकती है भारत-पाकिस्तान में जंग, अमेरिकी थिंक टैंक ने क्या चेताया?

फिल्म की कहानी की तरह चोरी

इस चोरी को अंजाम देने के लिए उसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया गया है जैसा किसी फिल्म में हो। पुलिस ने कहा, 'चोरी बहुत ही सोच समझकर और पूरी प्लानिंग से की गई है। ऐसा लगता है जैसे ओशन इलेवन की मूवी चल रही हो। इस चोरी को करने के लिए बहुत ही शातिर दिमाग चाहिए। इसके लिए बैंक की पूरी जानकारी होना और साथ ही इसे करने के लिए क्रिमिनल एनर्जी की जरूरत होती है।' पुलिस ने बैंक को जांच के लिए बंद कर दिया है और बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।  लोगों में गुस्सा है और मंगलवार को कई लोगों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे चोरों को जल्द ही पकड़ लेंगे।