युद्ध विराम के बाद हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी में अंतिम 6 छह इजरायली बंधकों को भी रिहा किया। इन इजरायली नागरिकों के नाम एलिया कोहेन, ओमर शेम टोव, ओमर वेंकर्ट, हिशाम अल-सईद, ताल शोहम और एवेरू मेंगिस्टू हैं। इससे पहले हमास ने इजरायल के तीन बंधकों को रिहा किया था। इस बात की पुष्टि खुद इजरायल की सेना ने की है। इजरायल की सेना ने बताया कि उसके सैनिकों ने हमास द्वारा रिहा किए गए तीन बंधकों को प्राप्त कर लिया है और उन्हें वापस इजरायल में लाया जा रहा है।
दरअसल, इजराइल 7 अक्तूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल से म्यूजिक कंसर्ट में से जिन इजरायलियों का अपहरण किया था, उनमें से एक एक करके सभी को रिहा कर रहा है। वहीं, बदले में इजरायल 600 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
मेडिकल जांच की जाएगी
इजरायल ने कहा कि तीनों की शुरुआती मेडिकल जांच की जाएगी। जिन इजरायली बंधकों को हमास ने रिहा किया, उनमें ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन शामिल हैं। तीनों बंधकों को नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों द्वारा नुसेरात के केंद्रीय शहर में सैकड़ों फिलिस्तीनियों के सामने मंच पर लाया गया। नुसेरात शहर में मंच पर उनकी परेड कराई गई। रेड क्रॉस के अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले उन्होंने हमास के लड़ाकों से हाथ मिलाया, रिलीज सर्टिफिकेट लिया
बंधक ने चूमा हमास के लड़ाकों का सिर
ओमर शेम टोव नाम के एक इजरायली बंधक ने रिहाई के बाद हमास के सदस्यों से माथे को चूम लिया। रेड क्रॉस का काफिला बंधकों को लेकर गया। अब उन्हें इजरायल के लड़ाकों को सौंप दिया गया है।
बंधक के परिवार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान कैसे बजा? PCB ने ICC से मांगी सफाई
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट ने बंधक के परिवार के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है। ओमर के पिता मल्की शेम टोव ने कहा, 'ओमर खुशमिजाज है। वह हमेशा उत्साहित रहता है, वह बेहद सकारात्मक सोच वाला है।'
जंग का नतीजा क्या निकला?
इजरायल और हमास के बीच जंग में जनवरी 2025 तक मरने वालों की संख्या 46,000 से ज्यादा हो गई थी। इनमें से बड़ी आबादी महिला और बच्चों की है। गाजा के 85 फीसदी से अधिक आबादी विस्थापित है। अक्टूबर 2023 में जंग छिड़ी तो इजरायल के 1200 लोग मारे गए। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और गाजा शहर खंडहर में तब्दील हो गया।