ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर में खेला गया। मुकाबला शुरू होने से पहले बड़ा ब्लंडर देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों का राष्ट्रगान बजना था लेकिन गलती से भारत का राष्ट्रगान बज गया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस गलती का ठीकरा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर फोड़ा है।
PCB ने ICC से मांगी सफाई
आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबले से पहले एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बजने से तमतमाये पीसीसबी ने आईसीसी को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है। सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए आईसीसी को लेटर लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है।
सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ी के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी।'
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान किस पर होगा दबाव? शुभमन गिल ने बताया
PCB ने जाहिर की नाराजगी
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया। सूत्र ने कहा, 'चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।'
यह भी पढ़ें: 'हर एक को देखेंगे...' भारत के खिलाफ मैच से पहले हारिस रऊफ के बड़े बोल
पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में मेजबान देश पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं था? आईसीसी ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा था कि यह गलती से हुआ और दुबई में होने वाले सारे मैचों में चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में पाकिस्तान का नाम होगा।