भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 300-325 का स्कोर अच्छा होगा। गिल ने मीडिया को बताया कि इस मुकाबले में टॉस की उतनी भूमिका नहीं होगी।
गिल ने कहा, 'हम जरूर पॉजिटिव और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेंगे। इस विकेट पर 300-325 का स्कोर अच्छा रहेगा। मिडिल ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होगी।'
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में 'जन-गण-मन'? लाहौर स्टेडियम का Video वायरल
किस पर होगा दबाव?
दुबई में होने वाले मैचों पर ओस का असर रहता है लेकिन शुभमन गिल का मानना है कि इस बार ड्यू फैक्टर नहीं होगा। ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम पर ज्यादा दबाव होगा। गिल ने कहा, 'टॉस की उतनी भूमिका नहीं रहने वाली है, क्योंकि ओस नहीं है। रन चेज करने वाली टीम पर ज्यादा दबाव होगा।'
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में शिकस्त मिली थी। बांग्लादेश पर आसान जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी नजरें रहेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे। इस बड़े मुकाबले में उनका चलना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: 'हर एक को देखेंगे...' भारत के खिलाफ मैच से पहले हारिस रऊफ के बड़े बोल
पाकिस्तान खिलाड़ियों की चोट से परेशान
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को उस समय करारा झटका लगा, जब ओपनर फखर जमान चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फखर की जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। इमाम ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उनके लिए सीधे भारत के खिलाफ उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने में मुश्किलें आ सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के रेगुलर ओपनर सईम अयूब चोटिल हो गए थे। उन्हें फखर ने रिप्लेस किया था।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर
पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान