logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में 'जन-गण-मन'? लाहौर स्टेडियम का Video वायरल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच लाहौर में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान के बजाय भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल है।

Lahore Stadium

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम। (Photo Credit: PCB/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (22 फरवरी) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच हो रहा है। दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मैच शुरू होने से पहले आयोजकों से बड़ी भूल हुई है। ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान बज गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

आयोजकों की ये गलती इसलिए भी हैरान करने करने वाली है क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेल रही है। भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाईब्रिड मॉडल को अपनाया गया। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में इन 5 ऑलराउंडर्स पर हैं सबकी निगाहें

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी

 

ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान के बजाय भारत का राष्ट्रगान बजने पर गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। आयोजकों को जल्द ही गलती का एहसास हुआ और उन्होंने 'जन-गण-मन' रोक दिया। सोशल मीडिया यूजर्स घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर पाकिस्तान की चुटकी ले रहे हैं। पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। इतने बड़े मौके पर आयोजकों की इस तरह की गलती का मजाक उड़ रहा है।

 

 

इंग्लैंड ने जीता टॉस

 

मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का यह पहला ही मैच है। दोनों टीमें जीत के साथ विजयी आगाज करने के इरादे से उतरी हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका ने सूपड़ा साफ कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें: मुफ्त में कैसे देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025? यहां जानें


इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड 
 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंशर जॉनसन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap