logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: वे 5 ऑलराउंडर जिन पर हैं सबकी निगाहें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे ये 5 ऑलराउंडर्स अकेले मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। इन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Marco Jansen

मार्को यानसन। (Photo Credit: Cricket South Africa/X)

19 फरवरी से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक एकतरफा मुकाबले देखने को मिले हैं। न्यूजीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीतकर शानदार आगाज किया है। टूर्नामेंट में हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज उतरी है। हर टीम अपनी प्लेइंग-XI में 2-3 ऑलराउंडर्स को शामिल कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 ऑलराउंडर्स के बार में जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा है।


ग्लेन फिलिप्स

 

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंद में 156.41 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। फिलिप्स ने एक हैरतअंगेज कैच भी लपका। फिलिप्स विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। वनडे में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 37 रन देकर 3 विकेट है। 

 

अक्षर पटेल

 

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी पहले ही मैच में छोप छोड़ी। अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उनके नाम हैट्रिक भी हो सकता था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से स्लिप में कैच छूट गया। अक्षर भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन टीम मैनेजमेंट उनमें पूरा भरोसा दिखा रही है। 31 साल के इस खिलाड़ी को बैटिंग ऑर्डर में बार-बार प्रमोशन मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: मुफ्त में कैसे देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025? यहां जानें

 

ग्लेन मैक्सवेल

 

वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें हैं। कंगारू टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। ऐसे में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी मैक्सवेल को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अच्छा करना है तो मैक्सवेल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 वाला प्रदर्शन दोहराना होगा।

 

ब्राइडन कार्स

 

इंग्लैंड के 30 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ तीन ODI मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। कार्स ने भारत के सामने ही टी20 सीरीज में अपनी बल्ले की क्षमता का भी परिचय दिया था। उन्होंने आठवें नंबर पर आकर 17 गेंद में 31 रन ठोक डाले थे, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। कार्स ने इसके बाद 3 विकेट भी हासिल किए। 

 

मार्को यानसन

 

साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन अपने करियर के शीर्ष पर हैं। पिछले साल के अंत में 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके थे। हाल ही में समाप्त हुई SA20 में यानसन ने घातक गेंदबाजी की थी। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (19) लेने वाले गेंदबाज रहे। यानसन मौका मिलने पर बल्ले से भी धमाल मचाने में माहिर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में 17 गेंद में 54 रन की आतिशी पारी खेली थी। इसके अगले ही मैच में यानसन ने 12 गेंद में नाबाद 29 रन ठोक दिए थे।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की जान हैं ये 5 विकेटकीपर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap