ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुआ 13 जून से युद्ध अब घातक मोड़ ले चुका है। दोनों ओर से ड्रोन और मिसाइलों की भीषण बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच ईरान ने सोमवार की सुबह इजरायल की राजधानी तेल अवीव और हाइफा सहित प्रमुख शहरों को निशाना बनाकर मिसाइलों की बौछार कर दी। इस हमले में ईरानी मिसाइलों ने हाइफा शहर में पावर प्लांट को निशाना बनाया, जिससे पूरे शहर में अंधेरे छा गया।
हाइफा से लेकर तेल अवीव तक ईरानी मिसाइलों ने इजरायल के एयर डिफेंस को भेद दिया। दोनों शहरों में भीषण आग की लपटें देखी गई हैं। इस हमले में इजरायल के कई आवासीय क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने कई ईरानी मिसाइलों को रोका लेकिन इसके बावजूद मिसाइलों ने तेल अवीव को हिलाकर रख दिया।
हमला करने का नया तरीका अपनाया- ईरान
दरअसल, ईरान की आर्मी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया है कि उन्होंने युद्ध में हमला करने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसकी वजह से कथित तौर पर इजरायल के कई स्तरों वाले एयर डिफेंस सिस्टम एक-दूसरे को ही निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्यों गहराया ईंधन संकट? क्वेटा में 70% पेट्रोल पंप बंद
ईरानी सेना ने हमलों पर क्या कहा?
ईरानी सेना ने कहा, 'इस ऑपरेशन में उठाए गए कदम और क्षमताएं, अमेरिका और पश्चिमी शक्तियों के समर्थन, सबसे आधुनिक और नई रक्षा टेक्नोलॉजी के बावजूद, कब्जे वाले क्षेत्रों में लक्ष्यों पर मिसाइलों के सफल और अधिकतम हमले का कारण बनीं।' इसके बाद ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा, 'भविष्य के ऑपरेशन "ज्यादा विनाशकारी, कठिन, ज्यादा सटीक और अधिक विनाशकारी होंगे।'
वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने इन हमलों के बाद एक बयान में कहा, 'तेहरान का धमंडी तानाशाह एक कायर हत्यारा बन गया है जो इजरायल में लोगों के घरों के निशाना बना रहा है ताकि इजरायली सेना (IDF) को हमले करने से से रोका जा सके और सेना की क्षमताओं को खत्म कर सके। तेहरान के लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी और जल्द ही चुकानी होगी।'
यह भी पढ़ें: हवा में ही यू-टर्न लेकर आना पड़ा, हैदराबाद आ रही फ्लाइट क्यों लौटी?
इजरायल के आयरन डोम की खासियत
हालांकि, इजरायली सेना का कहना है कि देश के आयरन डोम सहित एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान के 80 से 90 फीसदी हमलों को हवा में ही मार गिराया। आईडीएफ से साथ ही माना है कि इजरायल का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नहीं भेदा जा सकता।
आयरन डोम इजरायल का सबसे मॉडिफाइड या बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे मुख्य रूप से कम दूरी के रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन को रोकने और उन्हें नष्ट करने के लिए बनाया गया है। आयरन डोम को इजरायल, अमेरिकी के सहयोग से साल 2011 से ही इस्तेमाल कर रहा है। यह बेहद प्रभावशाली एयर डिफेंस है।