अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर के दिवारों पर भारत विरोधी संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई। घटना रविवार की है। पिछले कुछ महीनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है। 

 

BAPS के यूनाइटेड स्टेट्स के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना की जानकारी शेयर की और कहा, 'हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। और शांति और करुणा कायम रहेगी।'

 

यह भी पढ़ें: महिलाओं को नेकेड कर मारी गोली! सीरिया में फिर क्यों छिड़ा संघर्ष?

'हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा'

X पर एक पोस्ट में, BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, 'चिनो हिल्स, CA में इस बार एक और मंदिर अपवित्रता के सामने, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे।'

 

चिनो हिल्स पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने घटना की निंदा करते हुए पोस्ट किया, एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। यह दुनिया में एक और दिन है, जहां मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदू विरोधी कोई नफरत नहीं है और हिंदूफोबिया सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।

 

 

यह भी पढ़ें: टैरिफ को लेकर PM मोदी और ट्रंप की होगी बात! विदेश सचिव ने क्या कहा?

 

हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ रही

हिंदू संगठन ने इसको खालिस्तान कनेक्शन बताते हुए आगे लिखा, 'आश्चर्य की बात नहीं कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह का दिन करीब आ रहा है।' बता दें कि अमेरिका में हाल के महीनों में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। 

भारत ने क्या कहा?

कैलिफोर्निया में मंदिर पर हुए हमले की भारत ने निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'इस तरह की हरकतों की हम निंदा करते हैं। कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं।'