लड़ाई-झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप के बाद एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी है। मतभेद के बाद सोशल मीडिया पर एलन मस्क कई बार ट्रंप की नीतियों का समर्थन कर चुके हैं। ट्रंप ने अमेरिका में थर्ड वर्ल्ड से आने वाले लोगों पर रोक लगाने की बात कही। उनके बयान को जेम्स वुड्स ने साझा किया तो एलन मस्क भी खुद को रीपोस्ट करने से रोक नहीं सके।
27 नवंबर को भी मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें ट्रंप अफगान शरणार्थियों पर बोल रहे थे। 25 नवंबर को एलन मस्क ने ट्रंप का एक अन्य वीडियो साझा किया और लिखा- राष्ट्रपति बिल्कुल सही हैं। पिछले छह महीने में मतभेद के बाद एलन मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ती नजदीकियों की खूब चर्चा है। इसी महीने एलन मस्क ने ट्रंप के साथ एक रात्रिभोज में भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: चीनी जालियां और 1000 साल पुरानी तकनीक; हॉन्गकॉन्ग के 'अग्निकांड' की कहानी
विवाद के बाद पहली मुलाकात
सरकारी दक्षता विभाग छोड़ने के बाद सितंबर महीने में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की पहली सार्वजनिक मुलाकात एरिजोना के एरिजोना कार्डिनल्स स्टेडियम में चार्ली किर्क की याद में आयोजित एक सभा में हुई। एलन मस्क और व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो पोस्ट की। फोटो में एलन मस्क और ट्रंप बातचीत करते दिख रहे हैं। तब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'एलन मस्क हैलो कहने आए थे। मुझे अच्छा लगा कि वह आए और हमारी थोड़ी बातचीत हुई। हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे।'
'मुझे एलन मस्क पसंद है'
अक्टूबर महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि एलन मस्क और उनके बीच अच्छे रिश्ते थे। उन्होंने अपने विवाद को मूर्खतापूर्ण पल बताया। तब ट्रंप ने कहा था कि यह उनका एक बुरा दौर था। मगर मुझे एलन मस्क पसंद हैं और मैं हमेशा उन्हें पसंद करता रहूंगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को सुलह के पहल के तौर पर देखा गया।
रात्रिभोज में व्हाइट हाउस पहुंचे मस्क
अगले महीने यानी नवंबर में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे। उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में एक रात्रिभोज आयोजित किया गया। इसमें एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग और एप्पल के सीईओ टिम कुक जैसी दिग्गज हस्तियों को बुलाया गया। मगर सबसे अधिक ध्यान एलन मस्क की मौजूदगी ने खींचा। मई महीने में सरकारी दक्षता विभाग छोड़ने के बाद यह पहला मौका था जब एलन मस्क व्हाइट हाउस पहुंचे थे। मस्क ने एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। एक दिन बाद ट्रंप ने कहा कि एलन, आप बहुत भाग्यशाली हैं कि मैं आपके साथ हूं।
यह भी पढ़ें: थर्ड वर्ल्ड क्या है, जिनके नागरिकों को अमेरिका से बाहर करेंगे ट्रंप?
कैसे बढ़ा था ट्रंप और मस्क में विवाद?
अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का मुखिया बनाया था। इस विभाग का काम सरकारी खर्च में कटौती करना था। मगर बिग ब्यूटीफुल बिल पेश होने के बाद एलन मस्क और ट्रंप के बीच विवाद की शुरुआत हुई। मई महीने में बिल के विरोध में एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट की आलोचना में मस्क ने कहा था कि इससे फेडरल घाटा बढ़ेगा और खर्च कम करने का लक्ष्य हासिल नहीं होगा। जबकि सरकारी दक्षता विभाग का काम ही खर्च में कटौती करना था। एलन मस्क ने आरोप लगा था कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की लिस्ट में था। इसी वजह से इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। 4 जुलाई को एलन मस्क ने एक नई पॉलिटिकल पार्टी अमेरिका पार्टी बनाने का ऐलान किया।
