अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से दुनिया में हड़कंप मच गया है। दरअसल, ट्रंप ने कनाडा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार करना चाहिए।

 

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या कनाडा अब अमेरिका का हिस्सा बनेगा? क्या यह संभव है कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बन जाए?

 

अमेरिका का 51वां राज्य कनाडा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया जो अब चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा (अमेरिका का) 51वां राज्य बने। मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया विचार है। अगर ऐसा होता है तो कनाडा को क्या फायदे होंगे, वो भी गिनाए।' ट्रंप के इस बयान को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है। 

 

कनाडा अगर बना अमेरिका का राज्य तो क्या?

ट्रंप ने आगे लिखा, 'इस तरह के कदम से टैक्स में कमी और सैन्य सुरक्षा के जरिए से कनाडाई लोगों को लाभ होगा। इस विचार को ‘महान’ बताते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि कई कनाडाई इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। ट्रंप ने अपनी पोस्ट के जरिए ये सवाल भी दागा कि 'कोई भी यह उत्तर नहीं दे सकता कि हम कनाडा को हर साल 100,000,000 डॉलर से अधिक की सब्सिडी क्यों देते हैं? इसका कोई मतलब नहीं है!'

 

ट्रूडो को लेकर क्या बोले ट्रंप?

बता दें कि ट्रंप का यह बयान कनाडाई वित्त मंत्री और उप प्रधान मंत्री के इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया है।  ट्रंप ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताते हुए कहा कि डिप्टी पीएम का इस्तीफा देना कनाडाई लोगों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।' हालांकि, मौजूदा समय में कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाए, ऐसा संभव नहीं हो सकता।