युद्ध विराम के बीच इजरायल ने राफा क्रॉसिंग बंद कर दी है। इस बीच इजरायल ने दावा किया कि हमास ने उसकी सेना पर कई हमलों को अंजाम दिया। जवाब में इजरायल की सेना राफा में एयर स्ट्राइक कर रही है। फिलिस्तीन का आरोप है कि अक्टूबर में युद्धविराम लागू होने के बाद से इजरायली सेना ने 47 बार इसका उल्लंघन किया। इसमें करीब 38 लोगों की जान गई और 143 लोग घायल हुए हैं।

 

फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी गाजा में ताजा इजरायली हमले में दो नागरिकों की जान गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 18 लोगों के शव अस्पताल लाए गए। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से गाजा पर इजरायल का हमला जारी है। अब तक 68,159 लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं 170,203 लोग घायल हुए हैं।

नेतन्याहू ने दिया राफा क्रॉसिंग बंद करने का आदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा क्रॉसिंग को अगली सूचना तक बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच हमास ने दो और बंधकों के शव इजरायल को सौंपे हैं। हालांकि इजरायल बार-बार हमास पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है। उधर, इजरायल ने 15 और फिलिस्तीनियों के शव सौंपे हैं। अब तक इजरायल कुल 150 शव सौंप चुका है।

 

यह भी पढ़ें: पेरिस के लूव्र म्यूजियम में डकैती से हड़कंप, चोर गहने लेकर हुए फरार

हमास पर हमले का फरमान जारी

इजरायली सेना पर हमास के हमले से बेंजामिन नेतन्याहू खफा हैं। उन्होंने अपनी सेना को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला करने का आदेश दिया है। इजरायली पीएमओ के मुताबिक नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़, शिन बेट और मोसाद के प्रमुखों के साथ बैठक भी की। इजरायली सेना का दावा है कि राफा में हमास के आतंकियों ने इजरायली सेना पर आरपीजी और स्नाइपर से हमला किया है। आतंकियों के कई ठिकानों पर हमला करके जवाब दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका का 'नो किंग्स' प्रोटेस्ट क्या है, ट्रंप के खिलाफ गुस्सा क्यों?

नेतन्याहू पर दबाव बना रहे मंत्री

हमास के खिलाफ इजरायल में आवाज तेज हो रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन ग्वीर ने बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा पर दोबारा हमला शुरू करने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, मैं चाहता हूं कि इजरायली सेना 'गाजा पट्टी में अधिकतम ताकत के साथ पूरी तरह से युद्ध दोबारा शुरू करे। इजरायल के प्रवासी मामलों के मंत्री अमीचाई चिक्ली ने कहा कि जब तक हमास मौजूद है तब तक युद्ध जारी रहेगा। एक अन्य मंत्री एवी डिचर ने कहा कि जिस दिन सभी जीवित बंधक हमारे हाथों में होंगे, उस दिन हालात बदल जाएंगे।