गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी है। रविवार रात को इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर हमला किया। इस हमले में हमास के एक सीनियर लीडर की मौत हो गई। हमले में कुल 5 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। 


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले के कारण अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वायरल वीडियो में हमले के बाद अस्पताल की बिल्डिंग से आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रहीं हैं।

हमास के किस लीडर की मौत?

इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास के जिस सीनियर लीडर की मौत हो गई है, उसका नाम इस्माइल बरहूम बताया जा रहा है। इस्माइल बरहूम हमास का फाइनेंस संभालता था। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन पहले इजरायली हमले में इस्माइल घायल हो गया था। इसके इलाज के लिए नासिर अस्पताल में भर्ती हुआ था। मगर रविवार रात को इजरायली हमले में वह मारा गया।

 

यह भी पढ़ें-- भारत से अमेरिका तक, मुस्लिम मुल्क कतर इतना 'पावरफुल मीडिएटर' कैसे बना?

इजरायल ने क्या कहा?

जब से जंग शुरू हुई है, तब से इजरायल गाजा के कई अस्पतालों पर हमला करता रहा है। इजरायली सेना का दावा है कि हमास के लड़ाके अस्पताल में छिपकर रहते हैं और उसका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ करते हैं। रविवार रात को भी नासिर अस्पताल में यही सोचकर हमला किया गया था। इजरायली सेना का दावा है कि सारी खुफिया जानकारी जुटा लेने के बाद अस्पताल पर हमला किया गया। इजरायली सेना का दावा है कि अस्पताल में हमास के लीडर के होने का इनपुट मिला था, इसलिए उसे निशाना बनाते हुए हमला किया गया। इजरायल ने यह भी दावा किया कि नुकसान म से कम हो, इसलिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

 

खान यूनिस में भी हमास के नेता की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को एक अलग हमले में हमास के एक और लीडर सलाह अल-बरदावील मारा गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि रविवार सुबह तक खान यूनिस और राफा में अलग-अलग हमलों में 30 लोग मारे गए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर 'हमले' के 'विवाद' बनने की पूरी कहानी

18 मार्च से तेज हो गई है जंग

इजरायल और हमास के बीच जनवरी में सीजफायर हो गया था। हालांकि, 18 मार्च को यह सीजफायर इसलिए टूट गया क्योंकि हमास ने बाकी बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने का आदेश दिया है।


यह जंग 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था। हमास ने इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया था। उसके बाद से शुरू हुई इस जंग में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।