इजरायल और ईरान की जंग खतरनाक होती जा रही है। कई दिन से दोनों के बीच लगातार मिसाइल हमले हो रहे हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष ने वहां रह रहे भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है। इजरायली हमले के पहले दिन तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में लगभग 140 भारतीय छात्र मौजूद थे। इस यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बताया है कि यहां हर मिनट हालात खराब होते जा रहे हैं।


एक छात्र ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'शुक्रवार सुबह करीब 3.20 बजे हमने एक धमाका सुना। यह बहुत जोरदार आवाज थी। जब हमने खिड़की से बाहर देखा तो काला धुआं था। हम जब बाहर गए तो और भी धमाके सुने।'

 

यह भी पढ़ें-- एक परमाणु युद्ध और 20 हजार साल पीछे हो जाएगी दुनिया, समझिए कैसे

पूरा ब्लैकआउट हो गया थाः छात्र

उसने कहा, 'दो-तीन घंटे बाद हमने लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनी। हम डर गए थे। पूरा आसमान ड्रोन से भर गया था। शुक्रवार शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक हमने लगातार धमाकों की आवाज सुनी। पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। हम हॉस्टल के नीचे बैठे रहे।' 


छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी काफी मदद की। एक छात्र ने बताया, 'यूनिवर्सिटी ने हमारी बहुत मदद की। जैसे ही धमाका हुआ, हमारे वाइस डीन हमसे मिलने आए और हमें शांत किया। शाम तक हमारे डीन भी आ गए और उन्होंने हमें ढांढस बंधाया कि कुछ नहीं होगा। वह बहुत खतरनाक रात थी। हम यहां एक और रात बिताने की हिम्मत नहीं कर सकते।'

 

यह भी पढ़ें-- आजाद ख्यालों से लेकर कट्टर सोच तक... ईरान की कहानी क्या है?

'हम यहां से निकलना चाहते हैं'

जंग के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने भारतीयों से संपर्क में बने रहने को कहा है। भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। छात्रों ने कहा कि वे जल्द से जल्द ईरान से निकलना चाहते हैं। एक छात्र ने कहा, 'हमें भारत की ताकत पर भरोसा है और हम सच में यहां से बाहर निकलना चाहते हैं।'

ईरान में बसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर

ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भी भारतीयों से संपर्क में बने रहने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ईरान के भारतीय दूतावास ने कई सारे नंबर जारी किए हैं। कॉलिंग के लिए +98 9128109115 और +98 9128109109 नंबर जारी किया गया है। वहीं, +98 901044557, +98 9015993320 और +91 8086871709 पर वॉट्सऐप कर मदद ली जा सकती है। बंदर अब्बास में रहने वाले भारतीय +98 9177699036 और जाहेदान में रहने वाले +98 9396356649 पर कॉल कर सकते हैं।

 

13 जून से चल रही है जंग

13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' लॉन्च कर ईरान पर हमला किया था। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका पहला हमला कामयाब रहा है। इजरायली हमलों में ईरान के टॉप जनरल और कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है।


इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च किया और इजरायल पर मिसाइलें दागीं। 13 जून से अब तक ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजरायल के तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। इजरायल ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, कई मिसाइलों ने इजरायल के आयरन डोम को भेद भी दिया। 


इजरायल के हमलों में अब तक ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ईरानी हमलों में इजरायल में 24 लोग मारे जा चुके हैं। सोमवार को इजरायल की एक तेल रिफाइनरी पर हुए हमले में भी तीन मजदूरों की मौत हो गई।