इज़रायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास मिसाइल रविवार को हुए हमले की वजह से दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया।
खबरों के मुताबिक, यह मिसाइल हमला एयर इंडिया की उड़ान AI139 के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे पहले हुआ। फ्लाइट रडार 24.कॉम वेबसाइट के अनुसार, जब फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ा गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी।
एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट आराम से अबू धाबी में लैंड कर गई और जल्द ही दिल्ली लौटेगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान AI139 को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हुए हादसे के कारण अबू धाबी मोड़ दिया गया। उड़ान अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड कर चुकी है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी।’ एयर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ानें 6 मई तक बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ेंःजेरूशलम में भीषण आग के चलते लगाई गई इमरजेंसी, नेतन्याहू को सता रहा डर
6 मई तक फ्लाइट बंद
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे यहां से तेल अवीव के लिए और वहां से यहां के लिए फ्लाइट्स 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगी ताकि हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। हमारी टीम ग्राहकों की मदद कर रही है और उन्हें दूसरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकट वाले ग्राहकों को एक बार रीशेड्यूलिंग या कैंसिलेशन के लिए पूरा रिफंड दिया जाएगा। हम दोबारा कहना चाहते हैं कि एयर इंडिया में हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’
इज़रायली पुलिस ने बताया कि यमन से मिसाइल दागे जाने के बाद तेल अवीव के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई यातायात कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।
पुलिस ने कहा कि अंतिम तलाशी के बाद हवाई अड्डे पर यातायात और अन्य गतिविधियां फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
यात्रियों ने छिपने की कोशिश की
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे के पास धुएं का गुबार देखा गया। यात्री चिल्लाते हुए और छिपने के लिए भागते हुए सुनाई दिए। इज़रायली पुलिस के वरिष्ठ कमांडर यैर हेट्ज़रोनी ने पत्रकारों को मिसाइल के प्रभाव से बना एक गड्ढा दिखाया, जो हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार टर्मिनल 3 के पार्किंग लॉट के पास एक सड़क के किनारे गिरा था।
बन गया गहरा गड्ढा
हेट्ज़रोनी ने कहा, ‘आप यहां हमारे पीछे दृश्य देख सकते हैं, एक गड्ढा जो कई मीटर चौड़ा और गहरा है।’ उन्होंने बताया कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इज़रायल की पैरामेडिक सेवा मागेन डेविड एडोम ने बताया कि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः क्यों पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए नेतन्याहू?
हूती विद्रोहियों, जो गाजा युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के समर्थन में इज़रायल पर हमले कर रहे हैं, ने एक वीडियो बयान में कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने हवाई अड्डे पर हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की कसम खाई और कहा, ‘जो कोई हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना नुकसान पहुंचाएंगे।’