जेरूशलम में भीषण आग के चलते लगाई गई इमरजेंसी, नेतन्याहू को सता रहा डर
इजरायल के जंगलों में बुधवार को भीषण आग लग गई है। इस आग को लेकर सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है। यह आग अब तक की सबसे भयंकर आग बताई जा रही है।

जंगल में लगी आग, Photo credit: PTI
इजरायल के जेरूशलम के जंगलों में भीषण आग लगी है। आग इतनी भयानक है कि इजरायल की सरकार को नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस आग के फैलने की आशंका जताई है। जंगल में लगी यह आग अगर शहरी इलाकों तक पहुंच गई तो भारी नुकसान हो सकता है। सरकार और प्रशासन लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग तेजी से फैलती जा रही है और गर्मी के साथ-साथ तेज हवाओं के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है।
यह आग इजरायल के जेरूशलम के पास एश्ताओल के जंगलों में बुधवार को लगी। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, इस आग की चपेट में कई सड़कें आई हैं जिसकी वजह से कई लोगों के घायल होने के भी सूचना है। कई लोगों को गाड़ियां छोड़कर भी भागना पड़ रहा है। आग इतनी भयानक है कि सरकार को इस पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात कर दिया है। अब तक आग बुझाने के लिए 63 अग्निशमन दल और 11 विमान तैनात किए गए हैं। आशंका है कि यह आग शहर के बाहरी इलाकों तक पहुंच सकती है, इसलिए कुछ रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया है।
यह भी पढ़ें-- टैरिफ का जवाब मेटल से! चीन का वह फैसला जिसने बढ़ाई ट्रंप की परेशानी?
कई लोग हुए घायल
आग की चपेट में आए क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना को तैनात किया है। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के अनुसार, इजरायल में लगी इस आग में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 13 लोग जलने और धुंए के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। इस आग में कुछ ओर लोगों के घायल होने की भी आशंका है। इजरायल में इससे पहले भी 2010 में इस तरह की भयंकर आग लगी थी। जानकारों के अनुसार, इस बार लगी आग, 2010 में माउंट कार्मेल में लगी आग से भी भयंकर हो सकती है। बता दें कि 2010 में लगी आग में 44 लोगों की जान चली गई थी और 1200 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र इस आग से प्रभावित हुआ था।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस भयंकर आग के चलते चेतावनी जारी की है कि आग तेजी से जेरूशलम की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'अभी हमारी प्राथमिकता जेरूशलम को बचाना है। मौके पर भारी संख्या मे दमकल की टीमों के लोग मौजूद हैं और आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तेज हवाओं के चलते कोशिश सफल नहीं हो पा रही है। अगर यह आग जेरूशलम तक पहुंचती है तो इससे भयंकर नुकसान हो सकता है।'
גל השריפות הזה הוא איום על חיי אדם, על יישובים – ועל ירושלים. זו לא רק אש בשטח, זו סכנה לאומית.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) April 30, 2025
קיימתי פגישה בחפ״ק לניהול השריפה והנחיתי את הצוותים להשתמש בכל הכלים העומדים לרשותנו. pic.twitter.com/GMkKy2m7Gj
आग को देखते हुए लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने चेताया कि अगर आग शहर के अंदर तक पहुंच गई तो इसको रोक पाना और भी मुश्किल हो जाएगा। बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा, 'हमें जितना हो सके उतने दमकल के वाहनों को आग पर काबू पाने का लिए लगाना होगा और जहां तक आग पहुंच चुकी है उससे आगे आने से रोकना होगा। हम अब नेशनल इमरजेंसी में हैं किसी स्थानीय इमरजेंसी में नहीं।'
यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी
एक आरोपी गिरफ्तार
इजरायल के रक्षा मंत्री इटमार बेन ग्वीर ने जानकारी दी है कि आगजनी के चलते यह आग लगी हो सकती है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने एक खेत में आग लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि इसी व्यक्ति के कारण यह आग लगी है।
मदद के लिए आगे आए कई देश
इस भयंकर आग पर काबू पाने के दूसरे देशों ने भी इजरायल को मदद भेजना शुरू कर दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने जानकारी दी की कि आग बुझाने में सहायता के लिए इटली और क्रोएशिया से तीन विमान जल्द ही इजरायल पहुंचेंगे।
סולידריות מלאה עם העם בישראל המתמודד עם שריפות קשות. מחשבותינו נתונות לפצועים ולכוחות ההצלה הנלחמים באומץ. צרפת מוכנה להעניק סיוע חומרי כבר בשעות הקרובות.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) April 30, 2025
इसके अलावा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने भी मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, 'भयानक आग का सामना कर रहे इजरायली लोगों के साथ हम पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों और बचाव कर रहे लोगों के साथ हैं जो इस आग से लड़ रहे हैं। फ्रांस आने वाले घंटों में इजरायल को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap