मैक्सिको की प्रेसिडेंट क्लाउडिया शिनबाम ने 5 नवंबर को देश भर में सेक्शुअल हैरेसमेंट को क्रिमिनल ऑफेंस बनाने की मांग कर दीउन्होंने बताया कि एक आदमी ने उन्हें रोड पर चलते समय गलत तरीके से छूने और किस करने की कोशिश कीसोशल मीडिया पर दिखाए वीडियो के हिसाब से यह घटना 4 अक्टूबर की है जब वह किसी इवेंट में जा रही थी

 

क्लाउडिया प्रेसिडेंशियल पैलेस के पास एक आयोजन में जा रही थी जहां वह रास्ते में लोगों से हाथ मिलाते हुए उनके साथ तस्वीरें ले रही थीं। उस आदमी ने पीछे से प्रेसिडेंट के पास आकर उनके कंधें पर हाथ रखा और दूसरे हाथ से उनके बॉडी पार्ट को छुआ। इसके बाद उसने उनके गर्दन पर किस करने की कोशिश की। प्रेसिडेंट की सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य ने उस आदमी को हटा दिया, जो नशे में लग रहा था।

 

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में उतरेगी अमेरिकी फौज? जोहरान ममदानी और ट्रंप की तनातनी की कहानी

आरोपी गिरफ्तार

प्रेसिडेंट ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला तब किया जब उन्हें एहसास हुआ कि वह आदमी दूसरी महिलाओं को भी परेशान कर रहा था। अधिकारियों ने बाद में बताया कि उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

'सभी राज्यों में क्रिमिनल ऑफेंस हो'

प्रेसिडेंट ने घटना के अगले दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर मैं शिकायत दर्ज नहीं करती तो दूसरी मैक्सिकन महिलाओं का क्या होगा? अगर ये लोग प्रेसिडेंट के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो हमारे देश की बाकी महिलाओं के साथ क्या करते होंगे?'

 

उन्होंने आगे कहा, 'सरकार यह देखेगी कि इस तरह का व्यवहार सभी राज्यों में एक क्रिमिनल ऑफेंस हो। इस तरह की हरकत क्रिमिनल ऑफेंस होना चाहिए। हम इसके लिए एक कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं। हमने अपने शुरुआत के दिनों में भी इस तरह का हैरेसमेंट का सामना किया है।' 

 

आपको बता दें कि देश को बनाने वाले 32 फेडरल जिलों में से हर एक का अपना क्रिमिनल कोड है। उनमें से सभी में ऐसे व्यवहार के लिए क्रिमिनल पेनल्टी शामिल नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में जन्मीं, अमेरिका में बनीं लेफ्टिनेंट गवर्नर, कौन हैं गजाला हाशमी?

शिकायत दर्ज

आरोपी के इस तरह के व्यवहार के बावजूद क्लाउडिया उसके साथ नरमी से पेश आईं और तस्वीर खिंचवाने के लिए तैयार हो गई और साथ में उसकी पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा, 'वह आदमी मेरे पास पूरी तरह नशे में आया था। मुझे यह नहीं पता कि उसने ड्रग्स लिया था या नहीं। जब तक मैंने वीडियो नहीं देखा तब तक मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि असल में क्या हुआ था।'

 

आरोपी के खिलाफ मेक्सिको सिटी में प्रॉसिक्यूटर के ऑफिस में शिकायत दर्ज की गई है क्योंकि यहां सेक्शुअल हैरेसमेंट कानून के तहत यह अपराध दंडनीय है। इस घटना से प्रेसिडेंट की सिक्योरिटी टीम की भी आलोचना हो रही है। कुछ लोग इस तरह की सोच की भी निंदा कर रहे हैं जो महिलाओं के पर्सनल स्पेस और शरीर को बिना इजाजत छुने को नॉर्मल बताते हैं। 

 

UN Women के डेटा के अनुसार, 15 साल और उससे ज्यादा उम्र की लगभग 70 प्रतिशत मैक्सिकन महिलाओं को अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार सेक्शुअल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ता है